Almora News: विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम फरवरी में होंगे जारी
अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम इस बार फरवरी माह में घोषित किए जाएंगे।
विस्तार
अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के नतीजे जानने को इस बार छात्र-छात्राओं को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन का दावा है कि फरवरी में सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
एसएसजे विश्वविद्यालय के अधीन परिसर और महाविद्यालयों में स्नातक पहले, तीसरे और पांचवें, स्तानकोत्तर पहले, तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 जनवरी को समाप्त हुईं। इस शिक्षा सत्र 32 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इन परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य विवि प्रबंधन ने 13 जनवरी से शुरू किया। विवि प्रबंधन के मुताबिक अब तक 40 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो चुकी है। उनका दावा है कि फरवरी के तीसरे सप्ताह से परीक्षाफल जारी होने शुरू होंगे और माह के अंत तक सभी परीक्षाओं के परिणाम जारी हो जाएंगे।
जांची गई पुस्तिकाओं की फिर होगी जांच
विवि प्रबंधन के मुताबिक परीक्षाफल में पारदर्शीता लाने के उद्देश्य से जांची गई उत्तरपुस्तिकाओं की फिर से जांच होगी ताकि समय रहते खामियों का दूर किया जा सके। इस पहल से विद्यार्थियों को परीक्षाफल में हुई गड़बड़ी को ठीक करवाने को विवि के चक्कर काटने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में पारदर्शिता बनी रहे इसके प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी प्राध्यापक मूल्यांकन कार्य में जुटे हैं। फरवरी महीने के अंत तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। -प्रो. पंकज कुमार शाह, परीक्षा नियंत्रक, एसएसजे विवि अल्मोड़ा

कमेंट
कमेंट X