Bageshwar Accident: गरुड़ के लोहारी में मैक्स का ब्रेक फेल, चालक समेत नौ लोग घायल; सभी का चल रहा इलाज
गरुड़ से लोहारी गई एक मैक्स का ब्रेक फेल हो गया। हादसे में चालक सहित नौ लोग घायल हुए हैं। जिनका सीएचसी बैजनाथ में उपचार चल रहा है।


विस्तार
हल्द्वानी के लिए सवारी लेने गरुड़ से लोहारी गई एक मैक्स का ब्रेक फेल हो गया। हादसे में चालक सहित नौ लोग घायल हुए हैं। जिनका सीएचसी बैजनाथ में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक को गाड़ी के ब्रेक फेल होने की पहले जानकारी थी। बावजूद इसके वह गाड़ी को ठीक करने के बजाय सवारी लेने लोहारी गया और सवारियों के मना करने के बाद भी उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया।
बृहस्पतिवार को वाहन संख्या यूके 02टीए 1248 गरुड़ से हल्द्वानी के लिए सवारी लेने लोहारी पुल की ओर जा रहा था। पहले से ब्रेक फेल होने के कारण वाहन सड़क से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस-प्रशासन को हादसे की जानकारी दी। सूचना पाकर बैजनाथ पुलिस के एसआई विवेक चंद्र, ललित मोहन सती, कौसानी पुलिस से एसआई प्रताप सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक गरुड़ रेनू भंडारी मौके पर पहुंचे।
इस दौरान 108 एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी बैजनाथ पहुंचाया गया। हादसे में वाहन चालक सीमा लोबाज कौसानी निवासी संतोष कुमार (31) पुत्र प्रेम राम, प्रियापानी गांव से ससुराल भवाली जा रही शोभा आर्या (30) पत्नी हिंमाशु और उनके दो बच्चे हिमांश (05) और कार्तिक (01), प्रियापानी निवासी दीवानी राम (64) पुत्र शेर राम घायल हो गए। हादसे में प्रियापानी से गरुड़ स्कूल जाने के लिए वाहन में बैठे 10वीं के छात्र रोहित कुमार (16) पुत्र विनोद कुमार और हर्षित कुमार (15) पुत्र जगदीश राम, करन कुमार (18) पुत्र कैलाश राम, प्रियापानी निवासी जगदीश राम (51) पुत्र प्रेम राम भी घायल हो गए।
सभी घायलों के हाथ और पैरों में चोट आई हैं। उनका सीएचसी बैजनाथ में उपचार चल रहा है। डॉ. मानसी जोशी ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। तीन लोगों को टांके लगे हैं। अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस को अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
कमेंट
कमेंट X