{"_id":"681cf055db59cc7fa30ee61a","slug":"the-driver-put-the-lives-of-eight-passengers-in-danger-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-115385-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: चालक ने खतरे में डाली आठ यात्रियों की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: चालक ने खतरे में डाली आठ यात्रियों की जान
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 08 May 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
गरुड़ (बागेश्वर)। लोहारी पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक को गाड़ी के ब्रेक फेल होने की जानकारी पहले से ही थी। बकायदा उसने वाहन स्वामी को फोन से इसकी जानकारी भी दी थी। इसके बाद भी उसने आठ लोगों को गाड़ी में बैठाकर उनकी जान को खतरे में डाला। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बृहस्पतिवार को गरुड़ से हल्द्वानी जा रहे वाहन के ब्रेक फेल होने की सूचना के बाद भी वह गरुड़ से सवारी लेने लोहारी गया। उसने लापरवाही करते हुए आठ लोगों को गाड़ी में बिठा दिया। जब सवारियों ने गाड़ी में बैठने से मना कर दिया तो उसने उनको जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया। चालक की इस लापरवाही से बड़ी जनहानि हो सकती थी।
हादसे के बाद से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब चालक को ब्रेक फेल होने की सूचना थी तो उसे पहले गाड़ी को ठीक कराना चाहिए था। गरुड़ से लोहारी की दूरी करीब ढाई किमी है। इस दौरान किसी वाहन या राहगीर से गाड़ी टकरा सकती थी। वाहन चालक का कहना है कि उसे लगा ढाई किलोमीटर ही जाना है सवारियां बिठाकर वह वाहन को ठीक कराने की सोच रहा था। संवाद
मेडिकल में चालक के नशे में होने की पुष्टि नहीं
वाहन चालक के नशे में होने की आशंका जताते हुए स्थानीय लोगों ने चालक का मेडिकल कराया, लेकिन रिपोर्ट में चालक के नशे होने की पुष्टि नहीं हुई है। हादसे की सूचना पाते घायलों के परिजनों का सीएचसी बैजनाथ में भीड़ लग गई। जनहानि नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
विज्ञापन
Trending Videos
बृहस्पतिवार को गरुड़ से हल्द्वानी जा रहे वाहन के ब्रेक फेल होने की सूचना के बाद भी वह गरुड़ से सवारी लेने लोहारी गया। उसने लापरवाही करते हुए आठ लोगों को गाड़ी में बिठा दिया। जब सवारियों ने गाड़ी में बैठने से मना कर दिया तो उसने उनको जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया। चालक की इस लापरवाही से बड़ी जनहानि हो सकती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब चालक को ब्रेक फेल होने की सूचना थी तो उसे पहले गाड़ी को ठीक कराना चाहिए था। गरुड़ से लोहारी की दूरी करीब ढाई किमी है। इस दौरान किसी वाहन या राहगीर से गाड़ी टकरा सकती थी। वाहन चालक का कहना है कि उसे लगा ढाई किलोमीटर ही जाना है सवारियां बिठाकर वह वाहन को ठीक कराने की सोच रहा था। संवाद
मेडिकल में चालक के नशे में होने की पुष्टि नहीं
वाहन चालक के नशे में होने की आशंका जताते हुए स्थानीय लोगों ने चालक का मेडिकल कराया, लेकिन रिपोर्ट में चालक के नशे होने की पुष्टि नहीं हुई है। हादसे की सूचना पाते घायलों के परिजनों का सीएचसी बैजनाथ में भीड़ लग गई। जनहानि नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
कमेंट
कमेंट X