{"_id":"696633d801cf8689810e5fdd","slug":"cadets-tanuja-and-ayesha-will-participate-in-the-rd-parade-karnpryag-news-c-48-1-kpg1002-120615-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: आरडी परेड में प्रतिभाग करेंगी कैडेट तनुजा और आयशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: आरडी परेड में प्रतिभाग करेंगी कैडेट तनुजा और आयशा
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Tue, 13 Jan 2026 05:30 PM IST
विज्ञापन
तनुजा
विज्ञापन
फोटो
कर्णप्रयाग। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी की दो कैडेट्स तनुजा और आयशा का चयन आरडी परेड के लिए हुआ है। वह गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। दोनों कैडेट वर्तमान में गणतंत्र दिवस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहीं हैं।
एनसीसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र पंघाल ने बताया कि कैडेट तनुजा और आयशा के निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें इस विशिष्ट राष्ट्रीय स्तर के शिविर में स्थान दिलाया है। शिविर में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से आए कुल 2,406 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें 898 छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह, डॉ. आरसी भट्ट, प्रो. कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. वीएन अंथवाल आदि ने दोनों कैडेट्स को बधाई दी। संवाद
103 आवेदकों ने कराया पंजीकरण
कर्णप्रयाग। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले में ऑनलाइन माध्यम से महिंद्रा एंड महिंद्रा, क्वेश कॉरपोरेशन लि., महिंद्रा स्वराज और टीमलीज प्रालि. कंपनियां पहुंचीं। मेले का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक कुमार चौधरी ने किया। मेले में 103 आवेदकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले के माध्यम से अधिक-अधिक से प्रशिक्षार्थियों को कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। संवाद
Trending Videos
कर्णप्रयाग। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी की दो कैडेट्स तनुजा और आयशा का चयन आरडी परेड के लिए हुआ है। वह गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। दोनों कैडेट वर्तमान में गणतंत्र दिवस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहीं हैं।
एनसीसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र पंघाल ने बताया कि कैडेट तनुजा और आयशा के निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें इस विशिष्ट राष्ट्रीय स्तर के शिविर में स्थान दिलाया है। शिविर में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से आए कुल 2,406 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें 898 छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह, डॉ. आरसी भट्ट, प्रो. कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. वीएन अंथवाल आदि ने दोनों कैडेट्स को बधाई दी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
103 आवेदकों ने कराया पंजीकरण
कर्णप्रयाग। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले में ऑनलाइन माध्यम से महिंद्रा एंड महिंद्रा, क्वेश कॉरपोरेशन लि., महिंद्रा स्वराज और टीमलीज प्रालि. कंपनियां पहुंचीं। मेले का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक कुमार चौधरी ने किया। मेले में 103 आवेदकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले के माध्यम से अधिक-अधिक से प्रशिक्षार्थियों को कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। संवाद

तनुजा