{"_id":"690cdc48a26bf4b6990b6cb7","slug":"demand-for-accommodation-and-street-lighting-at-the-travel-stop-karnpryag-news-c-5-1-drn1019-828704-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: यात्रा पड़ाव पर आवास, पथ प्रकाश की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: यात्रा पड़ाव पर आवास, पथ प्रकाश की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
देवाल। आगामी 2026 में प्रस्तावित हिमालीय महाकुंभ श्रीनंदा देवी राजजात की तैयारियों को लेकर बुधवार देर शाम डीएम चमोली गौरव कुमार एवं एसपी एसएस पंवार ने यात्रा के नंदकेशरी पड़ाव पर समिति, ग्रामीणों के साथ बैठक की।
इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली साथ ही जिलाधिकारी और एसपी ने नंदकेशरी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दाैरान ग्रामीणों ने पड़ाव पर आवास और पथ प्रकाश की व्यवस्था की मांग उठाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि राजजात के दौरान नंदकेशरी पड़ाव में कुमाऊं के श्रद्धालुओं का मिलन होता है। इसमें गढ़वाल एवं कुमाऊं से हजारों श्रद्धालु आते हैं।
पड़ाव अध्यक्ष कलम बिष्ट ने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के आवास के तहत होमस्टे, शौचालय, वाहनों के लिए पार्किंग, पथ प्रकाश की व्यवस्था की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई है। समय पर काम नहीं होने से राजजात के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी, पुष्कर सिंह, भुवन जुयाल, बलवंत सिंह, दयाल सिंह आदि मौजूद रहे।