{"_id":"690cdb090d618fdca00ea1a3","slug":"dharti-hamara-gadwale-ki-but-dance-karnpryag-news-c-5-1-drn1019-828700-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: धरती हमरा गढ़वाले की... पर थिरके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: धरती हमरा गढ़वाले की... पर थिरके
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गैरसैंण। पांच दिवसीय कृषि, उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले के तीसरे दिन ममंद की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं।
ममंद गांवली ने दादू मी पर्वतों कु वासी.., ममंद मजेड़ासार ने ओ टूव बेलेणा..., ममंद मेहरगांव ने धरती हमरा गढ़वाले की.. ममंद ढांगा ने झुमेला, महाविद्यालय गैरसैंण की छात्राओं ने अल्मोड़ा का लाल बाजारा बाना...और सांस्कृतिक कला मंच पाडली कपीरी की ओर से पांडव नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुप्रसिद्ध लोक गायक रोहित चौहान की धन सिंह की गाड़ी.., तेरा नखरा.., बरेली कु झुमका.. आदि गीतों पर दर्शक खूब थिरके। लोक गायिका दीपा नागरकोटी ने मैं पहाड़न..., हिट नैजानु दानपुरा... गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। उनकी इस प्रस्तुतियां पर दर्शक जमकर झूमे। दर्शकों से पंडाल भरा रहा। उनके इस कार्यक्रमों को सभी ने खूब सराहा।
बृहस्पतिवार को कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकरियों को नमन करते हुए उन्होंने 25 वर्ष पूरे होने के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने महिलाओं को खेती के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन हीरा सिंह फनियाल और दिनेश गौड़ ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह बर्त्वाल, राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल, राज्यमंत्री रामचन्द्र गौड़, विक्रम बर्त्वाल, रमेश मैखुरी, विनोद कनवासी, विक्रम मिंगवाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
ममंद गांवली ने दादू मी पर्वतों कु वासी.., ममंद मजेड़ासार ने ओ टूव बेलेणा..., ममंद मेहरगांव ने धरती हमरा गढ़वाले की.. ममंद ढांगा ने झुमेला, महाविद्यालय गैरसैंण की छात्राओं ने अल्मोड़ा का लाल बाजारा बाना...और सांस्कृतिक कला मंच पाडली कपीरी की ओर से पांडव नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुप्रसिद्ध लोक गायक रोहित चौहान की धन सिंह की गाड़ी.., तेरा नखरा.., बरेली कु झुमका.. आदि गीतों पर दर्शक खूब थिरके। लोक गायिका दीपा नागरकोटी ने मैं पहाड़न..., हिट नैजानु दानपुरा... गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। उनकी इस प्रस्तुतियां पर दर्शक जमकर झूमे। दर्शकों से पंडाल भरा रहा। उनके इस कार्यक्रमों को सभी ने खूब सराहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकरियों को नमन करते हुए उन्होंने 25 वर्ष पूरे होने के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने महिलाओं को खेती के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन हीरा सिंह फनियाल और दिनेश गौड़ ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह बर्त्वाल, राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल, राज्यमंत्री रामचन्द्र गौड़, विक्रम बर्त्वाल, रमेश मैखुरी, विनोद कनवासी, विक्रम मिंगवाल आदि मौजूद रहे।