{"_id":"696638a76db4712cf1009b63","slug":"officials-gave-instructions-for-quick-resolution-of-problems-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-120622-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: समस्याओं के त्वरित निस्तारण के अधिकारियों ने दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: समस्याओं के त्वरित निस्तारण के अधिकारियों ने दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Tue, 13 Jan 2026 05:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लंगासू और सिमली में हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उठाईं समस्याएं
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। सोनला न्याय पंचायत के लंगासू में जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। अधिकारियों ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया।
जीआईसी लंगासू के परिसर में एसडीएम सोहन सिंह रांगड़ की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने जेजेएम की योजनाओं पर पानी नहीं आने, एनएच की ओर से सड़क चौड़ीकरण के दौरान नालियां नहीं बनने से पानी आवासीय बस्तियों में आने, शिक्षकों की नियुक्ति सहित बिजली की समस्याएं दर्ज कराईं। इससे पूर्व सिमली में चमोली जिले के प्रभारी सचिव व सैनिक कल्याण व आयुष एवं आयुष शिक्षा दीपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सेनू के प्रधान दर्शन सिंह, चमोला के प्रधान मुकेश गैरोला ने बिजली नहीं आने की शिकायत की। इस पर पर गांवों में लग रहे बंच केबल के कार्यों की जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। वहीं डिम्मर की प्रधान विनीता देवी ने दूषित पेयजल की शिकायत पर कमेटी गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए। गबनी के प्रधान धीरेंद्र भंडारी ने जेजेएम की योजना पर चेंबर निर्माण की शिकायत की। अधिकारियों ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को लंबित पेंशन प्रकरणों की जांच कर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। सोनला न्याय पंचायत के लंगासू में जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। अधिकारियों ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया।
जीआईसी लंगासू के परिसर में एसडीएम सोहन सिंह रांगड़ की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने जेजेएम की योजनाओं पर पानी नहीं आने, एनएच की ओर से सड़क चौड़ीकरण के दौरान नालियां नहीं बनने से पानी आवासीय बस्तियों में आने, शिक्षकों की नियुक्ति सहित बिजली की समस्याएं दर्ज कराईं। इससे पूर्व सिमली में चमोली जिले के प्रभारी सचिव व सैनिक कल्याण व आयुष एवं आयुष शिक्षा दीपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सेनू के प्रधान दर्शन सिंह, चमोला के प्रधान मुकेश गैरोला ने बिजली नहीं आने की शिकायत की। इस पर पर गांवों में लग रहे बंच केबल के कार्यों की जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। वहीं डिम्मर की प्रधान विनीता देवी ने दूषित पेयजल की शिकायत पर कमेटी गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए। गबनी के प्रधान धीरेंद्र भंडारी ने जेजेएम की योजना पर चेंबर निर्माण की शिकायत की। अधिकारियों ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को लंबित पेंशन प्रकरणों की जांच कर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन