{"_id":"681b3ff7eed15b343407fbde","slug":"road-reached-lata-village-of-niti-valley-villagers-rejoiced-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-112256-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नीती घाटी के लाता गांव तक पहुंची सड़क, ग्रामीण खुशी से झूमे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नीती घाटी के लाता गांव तक पहुंची सड़क, ग्रामीण खुशी से झूमे
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 07 May 2025 06:19 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
फोटो
वर्ष 2018 में शुरू हुआ था तीन किमी सड़क का काम
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। नीती घाटी का लाता गांव लंबे इंतजार के बाद सड़क से जुड़ गया है। गांव के लिए वर्ष 2018 से निर्माणाधीन तीन किमी सुरांईथोटा-लाता सड़क की कटिंग का काम पूरा हो गया है। गांव तक वाहन पहुंचा तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे। उन्होंने मिष्ठान वितरण कर गांव में वाहन में सवार होकर पहुंचे स्थानीय चार लोगों का माल्यार्पण किया।
लोनिवि की ओर से लाता गांव के लिए सड़क निर्माण कार्य किया। पिछले तीन साल से सड़क का निर्माण धार तोक में रुका हुआ था। यहां चट्टानी भाग होने और इसके नीचे बस्ती होने के कारण सड़क निर्माण का काम नहीं हो पा रहा था। लोनिवि ने मशीनों से चट्टान कटिंग का काम कराया और ट्रकों के जरिये मलबे का निस्तारण किया जिसके बाद सड़क का निर्माण पूरा कर दिया गया। बुधवार को गांव में वाहन पहुंचा तो लोग खुशी में झूम उठे। लोनिवि के ईई नवीन ध्यानी ने बताया कि गांव तक सड़क की हिल कटिंग पूरी कर दी गई है जिसके बाद अब डामरीकरण समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। सुकी भलागांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि अभी तक ग्रामीण गंतव्य तक जाने के लिए करीब पांच किलोमीटर की पैदल दूरी नाप रहे थे। अब गांव में सड़क पहुंचने से ग्रामीणों को पैदल आवाजाही से मुक्ति मिल गई है। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरिता देवी, महिला मंगल दल देवकी देवी, पूर्व ग्राम प्रधान राजमती देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
वर्ष 2018 में शुरू हुआ था तीन किमी सड़क का काम
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। नीती घाटी का लाता गांव लंबे इंतजार के बाद सड़क से जुड़ गया है। गांव के लिए वर्ष 2018 से निर्माणाधीन तीन किमी सुरांईथोटा-लाता सड़क की कटिंग का काम पूरा हो गया है। गांव तक वाहन पहुंचा तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे। उन्होंने मिष्ठान वितरण कर गांव में वाहन में सवार होकर पहुंचे स्थानीय चार लोगों का माल्यार्पण किया।
लोनिवि की ओर से लाता गांव के लिए सड़क निर्माण कार्य किया। पिछले तीन साल से सड़क का निर्माण धार तोक में रुका हुआ था। यहां चट्टानी भाग होने और इसके नीचे बस्ती होने के कारण सड़क निर्माण का काम नहीं हो पा रहा था। लोनिवि ने मशीनों से चट्टान कटिंग का काम कराया और ट्रकों के जरिये मलबे का निस्तारण किया जिसके बाद सड़क का निर्माण पूरा कर दिया गया। बुधवार को गांव में वाहन पहुंचा तो लोग खुशी में झूम उठे। लोनिवि के ईई नवीन ध्यानी ने बताया कि गांव तक सड़क की हिल कटिंग पूरी कर दी गई है जिसके बाद अब डामरीकरण समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। सुकी भलागांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि अभी तक ग्रामीण गंतव्य तक जाने के लिए करीब पांच किलोमीटर की पैदल दूरी नाप रहे थे। अब गांव में सड़क पहुंचने से ग्रामीणों को पैदल आवाजाही से मुक्ति मिल गई है। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरिता देवी, महिला मंगल दल देवकी देवी, पूर्व ग्राम प्रधान राजमती देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X