{"_id":"6964dce4b540565aaf0e9c1a","slug":"rukma-and-revati-devi-honored-for-herbal-cultivation-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-116673-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: जड़ी-बूटी कृषिकरण के लिए रूकमा और रेवती देवी सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: जड़ी-बूटी कृषिकरण के लिए रूकमा और रेवती देवी सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 12 Jan 2026 05:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
गोपेश्वर/पीपलकोटी। चमोली जनपद में जड़ी-बूटी कृषिकरण और संरक्षण में जुटे प्रगतिशील काश्तकारों को डाबर इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया। डाबर इंडिया की ओर से काश्तकारों से जड़ी-बूटी की बढ़ी मात्रा में खरीद की जाती है। रुद्रपुर में डाबर इंडिया, जीवंती वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जड़ी-बूटी कृषिकरण संरक्षण और प्रसारण के लिए राज्य में उल्लेखनीय योगदान देने पर 5 सामाजिक संस्थाओं और 11 प्रगतिशील काश्तकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पीपलकोटी में आगाज फेडरेशन से जुड़ी रेवती देवी को 18 वर्षों से नर्सरी कार्य करने तथा रूकमा देवी को दो वर्ष में सुगंधबाला के ढाई लाख पौधे उत्पादित करने पर सम्मानित किया गया। बायोरिसोर्स डिविजन के प्रमुख डाॅ. पंकज प्रसाद रतूड़ी, आगाज फेडरेशन के जेपी मैठाणी ने कहा कि संस्था डाबर के साथ तीन जिलों में टिमरु, सुगंधबाला, कुटज, वरुणा और गुलबनफ्शा की खेती कर रही है। संवाद
Trending Videos
गोपेश्वर/पीपलकोटी। चमोली जनपद में जड़ी-बूटी कृषिकरण और संरक्षण में जुटे प्रगतिशील काश्तकारों को डाबर इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया। डाबर इंडिया की ओर से काश्तकारों से जड़ी-बूटी की बढ़ी मात्रा में खरीद की जाती है। रुद्रपुर में डाबर इंडिया, जीवंती वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जड़ी-बूटी कृषिकरण संरक्षण और प्रसारण के लिए राज्य में उल्लेखनीय योगदान देने पर 5 सामाजिक संस्थाओं और 11 प्रगतिशील काश्तकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पीपलकोटी में आगाज फेडरेशन से जुड़ी रेवती देवी को 18 वर्षों से नर्सरी कार्य करने तथा रूकमा देवी को दो वर्ष में सुगंधबाला के ढाई लाख पौधे उत्पादित करने पर सम्मानित किया गया। बायोरिसोर्स डिविजन के प्रमुख डाॅ. पंकज प्रसाद रतूड़ी, आगाज फेडरेशन के जेपी मैठाणी ने कहा कि संस्था डाबर के साथ तीन जिलों में टिमरु, सुगंधबाला, कुटज, वरुणा और गुलबनफ्शा की खेती कर रही है। संवाद