{"_id":"697b4ad424fc4cee2c0befd0","slug":"house-dues-not-paid-attempt-to-break-lock-and-take-possession-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-144256-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: मकान की बकाया रकम नहीं दी, ताला तोड़कर कब्जे का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: मकान की बकाया रकम नहीं दी, ताला तोड़कर कब्जे का प्रयास
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में जमीन-मकान के सौदे में बकाया रकम नहीं दी गई। रकम मांगने पर खरीदार और उसके परिजनों ने गाली-गलौज कर धमकी दी। मकान पर लगा ताला तोड़कर कब्जे का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार, नूर सबा पत्नी मोहम्मद राकिब निवासी गायत्री विहार सराय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने 28 अगस्त 2025 को सराय गांव स्थित गायत्री विहार कॉलोनी में स्थित अपना मकान कल्लू निवासी पांवधोई नीलसुदाना ज्वालापुर के साथ 12 लाख रुपये में सौदा तय किया था। दोनों पक्षों के बीच एग्रीमेंट भी हुआ था। एग्रीमेंट के समय कल्लू ने सात लाख रुपये अदा किए थे, जबकि शेष पांच लाख रुपये 5 जनवरी 2026 को बैनामा के समय देने की बात तय हुई थी।
आरोप है कि तय तिथि पर कल्लू ने बकाया पांच लाख रुपये नहीं दिए। इसके बाद 10 जनवरी को जब उसने कल्लू से शेष रकम की मांग की तो कल्लू, उसका भाई युसुफ और दो अज्ञात महिलाएं उसके घर पहुंचीं। आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके पति को जान से मरवाने और मकान का ताला तोड़कर कब्जा करने की धमकी भी दी गई। आरोप है कि 18 जनवरी की दोपहर कल्लू ने अपने बेटे सुहेल और अन्य साथियों को उसके मकान पर भेजा, जहां उन्होंने ताला तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, नूर सबा पत्नी मोहम्मद राकिब निवासी गायत्री विहार सराय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने 28 अगस्त 2025 को सराय गांव स्थित गायत्री विहार कॉलोनी में स्थित अपना मकान कल्लू निवासी पांवधोई नीलसुदाना ज्वालापुर के साथ 12 लाख रुपये में सौदा तय किया था। दोनों पक्षों के बीच एग्रीमेंट भी हुआ था। एग्रीमेंट के समय कल्लू ने सात लाख रुपये अदा किए थे, जबकि शेष पांच लाख रुपये 5 जनवरी 2026 को बैनामा के समय देने की बात तय हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि तय तिथि पर कल्लू ने बकाया पांच लाख रुपये नहीं दिए। इसके बाद 10 जनवरी को जब उसने कल्लू से शेष रकम की मांग की तो कल्लू, उसका भाई युसुफ और दो अज्ञात महिलाएं उसके घर पहुंचीं। आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके पति को जान से मरवाने और मकान का ताला तोड़कर कब्जा करने की धमकी भी दी गई। आरोप है कि 18 जनवरी की दोपहर कल्लू ने अपने बेटे सुहेल और अन्य साथियों को उसके मकान पर भेजा, जहां उन्होंने ताला तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X