{"_id":"68f8c8d1733e57916c095e92","slug":"we-will-have-to-take-a-pledge-to-save-the-identity-and-culture-of-devbhoomi-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-119352-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: देवभूमि की पहचान और संस्कृति को बचाने का लेना होगा संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: देवभूमि की पहचान और संस्कृति को बचाने का लेना होगा संकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Wed, 22 Oct 2025 05:36 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जयहरीखाल। अपने जन्मस्थान जयहरीखाल प्रखंड के अंतर्गत मजकोट गांव में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में जनेऊ क्रांति अभियान के प्रणेता, परमधाम न्यास दौराला मेरठ के अधिष्ठाता क्रांति गुरु चंद्रमोहन ने ग्रामीणों से देवभूमि की पहचान व संस्कृति को बचाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि देवभूमि आज कई संकट से जूझ रही है। पलायन, नशे का बढ़ता प्रभाव और संस्कृति से दूर होता युवा सबसे ज्यादा चिंता की बात है। पलायन रोकने के लिए युवाओं को स्वरोजगार और पर्वतीय उत्पादों को बाजार से जोड़ने की दिशा में ठोस पहल आवश्यक है। यहां से पलायन सिर्फ स्थानीय समस्या नहीं, अपितु राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है। कहा कि जो व्यक्ति देवभूमि की संस्कृति, परंपरा और धर्म का सम्मान नहीं करता, उसे यहां रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए।
उन्होंने धर्म और राजनीति को व्यापार बनाने वालों का बहिष्कार करने की बात कही। कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम देवभूमि की गरिमा और पहचान की रक्षा के लिए एकजुट हों। उन्होंने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने की मांग भी की। कहा कि देवभूमि को बचाने के लिए अब सबको एकजुट होकर खड़ा होना होगा। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी, सैनिक प्रकोष्ठ के मंजीत सिंह, गणेश रावत, धर्मपाल सिंह, प्रकाश सिंह, उपेंद्र सहित उनके अनेक अनुयायी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Trending Videos
जयहरीखाल। अपने जन्मस्थान जयहरीखाल प्रखंड के अंतर्गत मजकोट गांव में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में जनेऊ क्रांति अभियान के प्रणेता, परमधाम न्यास दौराला मेरठ के अधिष्ठाता क्रांति गुरु चंद्रमोहन ने ग्रामीणों से देवभूमि की पहचान व संस्कृति को बचाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि देवभूमि आज कई संकट से जूझ रही है। पलायन, नशे का बढ़ता प्रभाव और संस्कृति से दूर होता युवा सबसे ज्यादा चिंता की बात है। पलायन रोकने के लिए युवाओं को स्वरोजगार और पर्वतीय उत्पादों को बाजार से जोड़ने की दिशा में ठोस पहल आवश्यक है। यहां से पलायन सिर्फ स्थानीय समस्या नहीं, अपितु राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है। कहा कि जो व्यक्ति देवभूमि की संस्कृति, परंपरा और धर्म का सम्मान नहीं करता, उसे यहां रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने धर्म और राजनीति को व्यापार बनाने वालों का बहिष्कार करने की बात कही। कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम देवभूमि की गरिमा और पहचान की रक्षा के लिए एकजुट हों। उन्होंने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने की मांग भी की। कहा कि देवभूमि को बचाने के लिए अब सबको एकजुट होकर खड़ा होना होगा। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी, सैनिक प्रकोष्ठ के मंजीत सिंह, गणेश रावत, धर्मपाल सिंह, प्रकाश सिंह, उपेंद्र सहित उनके अनेक अनुयायी व ग्रामीण मौजूद रहे।
कमेंट
कमेंट X