{"_id":"68b7d75f1c2cc616ba06e3d6","slug":"152-roads-in-kumaon-uttarakhand-closed-due-to-debris-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर मलबे ने रोकी राह, कुमाऊं की 152 सड़कें बंद, नहीं खुला हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर मलबे ने रोकी राह, कुमाऊं की 152 सड़कें बंद, नहीं खुला हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे
अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी
Published by: हीरा मेहरा
Updated Wed, 03 Sep 2025 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
लगातार हो रही बारिश से कुमाऊं भर में जनजीवन प्रभावित हो गया है। पहाड़ों पर मलबे ने राह रोकी तो मैदानी क्षेत्रों में उफान पर आए नदी-नाले लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करते दिखे। कुमाऊं की 152 सड़कों पर आवागमन थम गया है।

काठगोदाम में कलसिया नाला उफनाने से कई घरों पर संकट उत्पन्न हो गया है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दो दिन से लगातार हो रही बारिश से कुमाऊं भर में जनजीवन प्रभावित हो गया है। पहाड़ों पर मलबे ने राह रोकी तो मैदानी क्षेत्रों में उफान पर आए नदी-नाले लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करते दिखे। कुमाऊं की 152 सड़कों पर आवागमन थम गया है। बनबसा में शारदा नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक से अधिक होने के कारण बैराज में चारपहिया वाहनों का संचालन दो दिन से ठप है। नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक से कम होने पर ही आवाजाही शुरू हो सकेगी।

Trending Videos
नैनीताल में बारिश ने आठ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जनवरी में अब तक 2000 मिमी से अधिक बारिश हुई। इससे पहले 2017 में 3045 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। हल्द्वानी में गौला नदी रौद्र रूप में दिखी। नदी के तेज बहाव के कारण गौला नदी पुल के नीचे चेकडैम अपनी जगह छोड़ चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश का अलर्ट: चंपावत और नैनीताल में बंद रहेंगा स्कूल
प्रदेश के देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल आदि जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चंपावत और नैनीताल में जिला प्रशासन ने बुधवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया है।
पिथौरागढ़ की चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात
पिथौरागढ़ जिले की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को मौसम का पहला हिमपात हुआ। व्यास, दारमा और मल्ला जोहार की चोटियां बर्फ से लकदक हो गईं। ऐसे में जहां चार दिन पूर्व पिथौरागढ़ का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को पारा गिरकर 21 डिग्री रहा।