सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   man returning after dropping his son to school was hit by a bus and the wheel rolled over his head

Uttarakhand Accident: बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे युवक को बस ने मारी टक्कर, सिर पर चढ़ा पहिया; मौके पर मौत

अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी Updated Thu, 30 Oct 2025 10:41 AM IST
सार

सरस मार्केट के पास बुधवार सुबह एक निजी बस ने स्कूटी सवार 25 वर्षीय वजीर को टक्कर मार दी। वजीर अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। इस हादसे में उनकी सड़क पर गिरने के बाद बस के पहिये के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। 

 

विज्ञापन
man returning after dropping his son to school was hit by a bus and the wheel rolled over his head
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नैनीताल रोड स्थित सरस मार्केट के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे निजी बस ने उजाला नगर निवासी स्कूटी सवार वजीर (25) को टक्कर मार दी। बच्चे को तिकोनिया के निजी स्कूल में छोड़कर मंगल पड़ाव जा रहे वजीर टक्कर के बाद सड़क पर गिरे और उनका सिर बस के पहिये के नीचे आ गया। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर भाग गया।



बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर के रहने वाले वजीर अहमद (35) की मंगलपड़ाव में वाइंडिंग की दुकान है। उनका बेटा तिकोनिया के लिए एक निजी स्कूल में पढ़ता है। बुधवार को स्कूल बस नहीं आई तो वजीर ने स्कूटी से बेटे को विद्यालय छोड़ा। मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने बताया कि स्कूल से लौटते समय करीब साढ़े छह बजे वजीर सरस मार्केट के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आई एक निजी बस ने उन्हें स्कूटी को टक्कर मार दी। उनकी स्कूटी किनारे गिरी और वह छिटककर बस के सामने आ गए। बस का अगला पहिया उनके सिर पर चढ़ा और उसके चिथड़े उड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुबह के समय भीड़ ज्यादा न होने का फायदा उठाते हुए चालक बस लेकर भाग गया। कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि वजीर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये बस की पहचान की जा रही है। कंट्रोल रूम के जरिये भी बस के बारे में जानकारी ली जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed