{"_id":"69616f3f7c59d01d0108f6af","slug":"a-youth-from-pilibhit-was-found-lying-in-a-drain-in-haldwani-mandi-haldwani-news-c-8-1-hld1044-701844-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: हल्द्वानी मंडी में नाली में पड़ा मिला पीलीभीत का युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: हल्द्वानी मंडी में नाली में पड़ा मिला पीलीभीत का युवक
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। मंडी के अंदर शुक्रवार की सुबह 30 वर्षीय युवक का शव नाली में पड़ा मिला। दोपहर बाद उसकी शिनाख्त पीलीभीत के ठाकुरदास के रूप में हुई। वह मंडी में पल्लेदारी का कार्य करता था। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने उसके परिवार वालों को सूचना दी है। शनिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम होगा।
हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता ने बताया कि सुबह पुलिस चौकी मंडी पर शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर टीम पहुंची तो देखा कि नाली के पास एक युवक पड़ा था। उसके जेब में कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो पाए। शव काे मोर्चरी में भेजा गया। दोपहर बाद अरविंद कुमार निवासी कधकटा थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत ने उसकी शिनाख्त अपने ही गांव के ठाकुरदास पुत्र जागनलाल के रूप में की। बताया कि वह मंडी में पल्लेदारी का कार्य करता था। कोतवाल ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। जांच में सामने आया कि वह शराब का सेवन भी करता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। माई सिटी रिपोर्टर
Trending Videos
हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता ने बताया कि सुबह पुलिस चौकी मंडी पर शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर टीम पहुंची तो देखा कि नाली के पास एक युवक पड़ा था। उसके जेब में कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो पाए। शव काे मोर्चरी में भेजा गया। दोपहर बाद अरविंद कुमार निवासी कधकटा थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत ने उसकी शिनाख्त अपने ही गांव के ठाकुरदास पुत्र जागनलाल के रूप में की। बताया कि वह मंडी में पल्लेदारी का कार्य करता था। कोतवाल ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। जांच में सामने आया कि वह शराब का सेवन भी करता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। माई सिटी रिपोर्टर
विज्ञापन
विज्ञापन