सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Attempt to kidnap a girl in Lalkuan

Uttarakhand: घर से 10 मीटर दूर युवती पर टूटा था खतरा, रात साढ़े 11 बजे लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा; जानें मामला

अमर उजाला नेटवर्क, लालकुआं Published by: हीरा मेहरा Updated Fri, 31 Oct 2025 10:47 AM IST
सार

लालकुआं में सिडकुल से काम से लौट रही एक युवती को तीन युवकों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन खींचने का प्रयास किया। हालांकि राहगीरों और युवती के परिजनों ने उन युवकों को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।

 

विज्ञापन
Attempt to kidnap a girl in Lalkuan
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लालकुआं में सिडकुल की कंपनी से लौट रही युवती को बृहस्पतिवार रात स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने कोतवाली के पास जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की। राहगीरों व युवती के परिजनों की सजगता से वे अपने नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। लोगों ने उन्हें पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्कॉर्पियो कब्जे में ले ली है। कोतवाली के निकट रहने वाली युवती पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है। ड्यूटी से लौटते समय बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 11 बजे वह कंपनी की बस से हाईवे पर उतरी।


बताया जा रहा है कि वहां से 10 मीटर दूरी पर ही उसका घर है। वह पैदल ही घर की ओर चल पड़ी। तभी पीछे से सफेद रंग की स्कॉर्पियो आई। उसमें सवार तीन युवक युवती पर अश्लील फब्तियां कसने लगे। कुछ दूरी पर उन्होंने रास्ता रोककर अशोभनीय हरकत की और गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। युवती किसी तरह बचते-बचाते अपने घर के करीब पहुंची। इस बीच शोर-शराबा सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने राहगीरों की मदद से युवकों को घेर लिया और पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर अनिल कुमार आर्य निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, चंदन आर्य और विनोद आर्य निवासी शिव मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हाथ पर प्लास्टर, फिर भी युवती ने बरसाए पत्थर
परिजन मौके पर पहुंचे तो युवती की भी हिम्मत बढ़ गई। उसने स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाए और युवकों पर भी हाथ साफ किया जबकि युवती के बाएं हाथ पर प्लास्टर बंधा हुआ था। युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। महिला सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है।

कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिडकुल की कंपनियों के अधिकारियों से वार्ता कर स्टॉपेज पर पुलिस को तैनात करने की व्यवस्था की जाएगी। - मनोज कत्याल, एएसपी, हल्द्वानी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed