{"_id":"69616f375712aa1fcc0441c7","slug":"hey-demolished-the-encroachments-outside-the-shops-and-reclaimed-the-land-occupied-by-the-toilets-haldwani-news-c-337-1-hld1039-129057-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: दुकानों के बाहर निकलीं झापें तोड़ीं, शौचालय की जमीन मुक्त कराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: दुकानों के बाहर निकलीं झापें तोड़ीं, शौचालय की जमीन मुक्त कराई
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
हल्द्वानी। नगर निगम ने बाजार क्षेत्र में दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। दुकानों के बाहर सड़क तक फैलाई गईं झापों को तोड़ने के साथ ही सामान जब्त किया गया। महिला अस्पताल के सामने शौचालय की जमीन पर बनाई गई अस्थायी दुकान को भी तोड़ा गया।
लेखाधिकारी गणेश भट्ट के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह ही टीम बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंच गई। टीम ने कारखाना बाजार, सदर बाजार, नल बाजार, पटेल चौक क्षेत्र में अभियान चलाकर सामान जब्त किया। निगम अधिकारियों ने बताया कि जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है वहां जल्द शौचालय का निर्माण शुरू किया जाएगा। टीम में सिटी मिशन मैनेजर डॉ.आईपी पंत, अमित जोशी आदि शामिल रहे। संवाद
टीम से उलझा दुकानदार
कालाढूंगी रोड पर अभियान के दौरान एक दुकानदार निगम की टीम से नोकझोंक करने लगा। इस पर काफी देर तक बहस हुई। हालांकि निगम के अधिकारियों ने उसकी एक न सुनीं और कार्रवाई जारी रखी। तीन घंटे तक चले अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
-- -
अभियान के बाद स्थिति पहले जैसी
बाजार क्षेत्र में दुकानों के बाहर फड़-ठेले लगाए जा रहे हैं। निगम की ओर से अभियान के दौरान इन्हें हटाया जाता है लेकिन अभियान के बाद स्थिति फिर जस की तस है। बाजार पहुंचने वाले लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। सूत्रों के अनुसार जब्त करने के बाद निगम प्रशासन की ओर से कुछ अतिक्रमणकारियों को सामान वापस कर दिया जा रहा है। ऐसे में अभियान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
लेखाधिकारी गणेश भट्ट के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह ही टीम बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंच गई। टीम ने कारखाना बाजार, सदर बाजार, नल बाजार, पटेल चौक क्षेत्र में अभियान चलाकर सामान जब्त किया। निगम अधिकारियों ने बताया कि जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है वहां जल्द शौचालय का निर्माण शुरू किया जाएगा। टीम में सिटी मिशन मैनेजर डॉ.आईपी पंत, अमित जोशी आदि शामिल रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम से उलझा दुकानदार
कालाढूंगी रोड पर अभियान के दौरान एक दुकानदार निगम की टीम से नोकझोंक करने लगा। इस पर काफी देर तक बहस हुई। हालांकि निगम के अधिकारियों ने उसकी एक न सुनीं और कार्रवाई जारी रखी। तीन घंटे तक चले अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
अभियान के बाद स्थिति पहले जैसी
बाजार क्षेत्र में दुकानों के बाहर फड़-ठेले लगाए जा रहे हैं। निगम की ओर से अभियान के दौरान इन्हें हटाया जाता है लेकिन अभियान के बाद स्थिति फिर जस की तस है। बाजार पहुंचने वाले लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। सूत्रों के अनुसार जब्त करने के बाद निगम प्रशासन की ओर से कुछ अतिक्रमणकारियों को सामान वापस कर दिया जा रहा है। ऐसे में अभियान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।