{"_id":"696168047759e2b865044eb7","slug":"people-are-troubled-by-the-fear-of-leopards-from-dhari-to-okhalkanda-bhimtal-news-c-418-1-shld1006-2835-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: धारी से ओखलकांडा तक तेंदुए की दहशत से लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: धारी से ओखलकांडा तक तेंदुए की दहशत से लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पहाड़पानी (नैनीताल)। धारी और ओखलकांडा क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से लोग परेशान हैं। दो महिलाओं को मारने वाले तेंदुए का पता भले ही अभी नहीं चल पाया है लेकिन विभाग की ओर से एक तेंदुए को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। इसके बाद भी धारी और ओखलकांडा क्षेत्र में तेंदुए लगातार दिखाई दे रहे हैं।
वन विभाग की ओर से तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रैप कैमरे, पिंजरे और ट्रैंकुलाइज की टीम लगाई गई है। तेंदुए की दहशत को देखते हुए वन विभाग की ओर से मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था की गई है। वहीं ओखलकांडा के गांवों में भी तेंदुआ आबादी क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। भीमताल के सिलौटी, खैरोला, हरिनगर, बेरीजाला, मेहरागांव क्षेत्र में घरों के पास तेंदुए के दिखने से लोगों में भय का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से तेंदुओं को पकड़ने की मांग की है। संवाद
Trending Videos
वन विभाग की ओर से तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रैप कैमरे, पिंजरे और ट्रैंकुलाइज की टीम लगाई गई है। तेंदुए की दहशत को देखते हुए वन विभाग की ओर से मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था की गई है। वहीं ओखलकांडा के गांवों में भी तेंदुआ आबादी क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। भीमताल के सिलौटी, खैरोला, हरिनगर, बेरीजाला, मेहरागांव क्षेत्र में घरों के पास तेंदुए के दिखने से लोगों में भय का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से तेंदुओं को पकड़ने की मांग की है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन