{"_id":"69616f193ec34e26ac09500c","slug":"two-youths-from-haldwani-found-dead-in-delhi-murder-suspected-haldwani-news-c-8-1-hld1044-701795-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: दिल्ली में मृत मिले हल्द्वानी के दो युवक, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: दिल्ली में मृत मिले हल्द्वानी के दो युवक, हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। दिल्ली में मंडावली के निकट स्थित आनंद विहार रेलवे ट्रैक के पास हल्द्वानी के वैलेजली लॉज निवासी रवि गुप्ता (28) और उसके दोस्त गोलू (25) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों के क्षत-विक्षत शव पांच और छह जनवरी को अलग-अलग तिथि पर एक दूसरे से महज 200 से 250 मीटर की दूरी पर मिले। दोनों के जबड़े टूटे हुए थे जबकि सिर पर किसी धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
रवि की जेब से मिले आईडी के आधार पर सात जनवरी को हल्द्वानी में उसके परिवार वालों को उसके साथ हुई अनहोनी की जानकारी हुई। बृहस्पतिवार की शाम दिल्ली से शव लाकर देर रात अंतिम संस्कार किया गया। गोलू का शव लेने उसके रिश्तेदार रवाना हो गए हैं। ।
रवि गुप्ता के चचेरे भाई विनोद गुप्ता ने बताया कि रवि फाइनेंस कंपनी में कार्य करता था। उसकी दस साल पहले शादी हुई थी। उसका आठ साल का बेटा भी है। 2025 की दिवाली से पहले उसकी पत्नी अंजली गुप्ता अपने मायके मंडावली दिल्ली चली गई थी। अंजलि ने रवि के खिलाफ पारिवारिक वाद दिल्ली में ही दायर किया था। वहां महिला सेल से रवि को पांच जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया। चार जनवरी को रवि अपने आठ साल के बेटे के साथ दिल्ली के लिए निकला। रास्ते में उसका दोस्त ऑटो चालक गोलू मिला तो उसे भी साथ लेकर चला गया। पांच जनवरी की शाम तक रवि की बात हल्द्वानी में परिवार वालों से होती रही। फिर अचानक से मोबाइल बंद हो गया। इससे पहले रवि ने बताया था कि उसके बेटे को उसकी पत्नी उसे बताए बिना लेकर चली गई है। ऐसे में वह परेशान है।
मोबाइल बंद होने पर हल्द्वानी में उसके परिवार वाले दिल्ली के रिश्तेदारों की मदद से उसकी तलाश कर रहे थे। ससुराल पक्ष भी कुछ स्पष्ट नहीं बता रहा था। इसी बीच, सात जनवरी को भोटिया पड़ाव चौकी से सूचना आई कि रवि की लाश दिल्ली में मिली है। दिल्ली जाकर शव देखा तो उसके चेहरे पर रॉड से हमले जैसा घाव था। जबड़े व मुंह पर चोट थी। होंठ सूजा हुआ था। ट्रेन से टक्कर लगती तो शरीर का अंग कट जाता। ऐसे में यह हत्या की आशंका है। दिल्ली पुलिस में सुनवाई नहीं थी। ऐसे में शव लेकर यहां आ गए।
Trending Videos
रवि की जेब से मिले आईडी के आधार पर सात जनवरी को हल्द्वानी में उसके परिवार वालों को उसके साथ हुई अनहोनी की जानकारी हुई। बृहस्पतिवार की शाम दिल्ली से शव लाकर देर रात अंतिम संस्कार किया गया। गोलू का शव लेने उसके रिश्तेदार रवाना हो गए हैं। ।
विज्ञापन
विज्ञापन
रवि गुप्ता के चचेरे भाई विनोद गुप्ता ने बताया कि रवि फाइनेंस कंपनी में कार्य करता था। उसकी दस साल पहले शादी हुई थी। उसका आठ साल का बेटा भी है। 2025 की दिवाली से पहले उसकी पत्नी अंजली गुप्ता अपने मायके मंडावली दिल्ली चली गई थी। अंजलि ने रवि के खिलाफ पारिवारिक वाद दिल्ली में ही दायर किया था। वहां महिला सेल से रवि को पांच जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया। चार जनवरी को रवि अपने आठ साल के बेटे के साथ दिल्ली के लिए निकला। रास्ते में उसका दोस्त ऑटो चालक गोलू मिला तो उसे भी साथ लेकर चला गया। पांच जनवरी की शाम तक रवि की बात हल्द्वानी में परिवार वालों से होती रही। फिर अचानक से मोबाइल बंद हो गया। इससे पहले रवि ने बताया था कि उसके बेटे को उसकी पत्नी उसे बताए बिना लेकर चली गई है। ऐसे में वह परेशान है।
मोबाइल बंद होने पर हल्द्वानी में उसके परिवार वाले दिल्ली के रिश्तेदारों की मदद से उसकी तलाश कर रहे थे। ससुराल पक्ष भी कुछ स्पष्ट नहीं बता रहा था। इसी बीच, सात जनवरी को भोटिया पड़ाव चौकी से सूचना आई कि रवि की लाश दिल्ली में मिली है। दिल्ली जाकर शव देखा तो उसके चेहरे पर रॉड से हमले जैसा घाव था। जबड़े व मुंह पर चोट थी। होंठ सूजा हुआ था। ट्रेन से टक्कर लगती तो शरीर का अंग कट जाता। ऐसे में यह हत्या की आशंका है। दिल्ली पुलिस में सुनवाई नहीं थी। ऐसे में शव लेकर यहां आ गए।