{"_id":"67229cbd8b6b649cea0099f4","slug":"one-extra-train-during-festive-season-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-537277-2024-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh: त्योहारी सीजन में ऋषिकेश से लखनऊ के लिए चली एक अतिरिक्त ट्रेन, जानें शेड्यूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh: त्योहारी सीजन में ऋषिकेश से लखनऊ के लिए चली एक अतिरिक्त ट्रेन, जानें शेड्यूल
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Fri, 01 Nov 2024 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार
योगनगरी रेलवे स्टेशन से 29 अक्तूबर से 8 नवंबर तक एक अतिरिक्त ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो योगनगरी से लखनऊ तक संचालित होगी।

ट्रेन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
त्योहारी सीजन को देखते हुए मुरादाबाद मंडल रेलवे ने एक अतिरिक्त ट्रेन का संचालन शुरू किया है। जबकि प्रयागराज में कोच बढ़ाए गए हैं। जिससे कि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।
योगनगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक जीएस परिहार ने बताया कि योगनगरी रेलवे स्टेशन से 29 अक्तूबर से 8 नवंबर तक एक अतिरिक्त ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो योगनगरी से लखनऊ तक संचालित होगी।
उक्त ट्रेन प्रतिदिन रात 10 बजे योगनगरी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन में कुल 14 कोच हैं। परिहार ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रयागराज एक्सप्रेस में भी दो कोच बढ़ाए गए हैं।

Trending Videos
योगनगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक जीएस परिहार ने बताया कि योगनगरी रेलवे स्टेशन से 29 अक्तूबर से 8 नवंबर तक एक अतिरिक्त ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो योगनगरी से लखनऊ तक संचालित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन