{"_id":"5707f76e4f1c1b7870c81198","slug":"rice","type":"story","status":"publish","title_hn":"कालाबाजारी के लिए जा रहे 40 कट्टे चावल के पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कालाबाजारी के लिए जा रहे 40 कट्टे चावल के पकड़े
ब्यूरो/अमर उजाला रुड़की
Updated Sat, 09 Apr 2016 12:39 AM IST
विज्ञापन

सरकारी चावल की कालाबाजारी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
नारसन। नगला कोयल गांव से सरकारी चावल को एक लोडर में मंगलौर ले जाए जा रहे दलाल को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने लोडर से चावल के 40 कट्टे बरामद किए हैं। पूर्ति विभाग के निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दलाल व राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दुकान सील कर दी है। फरार डीलर की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
नगला कोयल के ग्रामीण सरकारी राशन की दुकान से पूरा राशन न मिलने से लंबे समय से परेशान थे। उन्होंने राशन की कालाबाजारी की शिकायत भी कई बार विभागीय अधिकारियों से की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। बृहस्पतिवार रात ग्रामीणों को सूचना मिली की सुबह सरकारी राशन कालाबाजारी के लिए मंगलौर भेजा जा रहा है। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे ग्रामीणों ने घेराबंदी कर ली। जैसे ही लोडर राशन लेकर मंगलौर की तरफ रवाना हुआ ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया। लोडर में सवार सलीम निवासी बंदरटोल मंगलौर को भी ग्रामीणों ने दबोच लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकी प्रभारी सुखपाल मान लोडर समेत आरोपी को चौकी लेकर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर पूर्ति विभाग से निरीक्षक एमएस रावत चौकी पहुंचे और डीलर इलमचंद व सलीम के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सलीम को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी सरकारी दुकानों से राशन इकट्ठा कर बाजार में बेचता है। कालाबाजारी को देखते हुए विभाग ने दुकान सील कर दी है। चौकी प्रभारी सुखपाल मान ने बताया कि डीलर फरार है, जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
खरीदने वालों पर भी कसा जाएगा शिकंजा
सरकारी राशन सिर्फ बेचना ही अपराध नहीं है, बल्कि उसे खरीदना भी जुर्म है। पुलिस जल्द उन दुकानदारों को चिह्नित करेगी जो सरकारी राशन के रूप में गरीबों का हक खरीदते थे। इनमें मंगलौर सहित आसपास क्षेत्र के कई व्यापारी बताए जा रहे हैं। लोडर से बरामद 40 कट्टों में प्रत्येक में 40 किलो चावल है। इस लिहाज से करीब 1600 किलो चावल की कालाबाजारी पकड़ में आई है। इतने बड़े पैमाने पर चावल की खरीद फरोख्त से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने पुलिस और विभाग से की है।
कमेंट
कमेंट X