{"_id":"697b5700fc29992d2809d6ca","slug":"jakholi-water-accumulated-in-pipes-queues-forming-at-tankers-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-116662-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"जखोली : पाइपों में जमा पानी, टैंकरों पर लग रही लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जखोली : पाइपों में जमा पानी, टैंकरों पर लग रही लाइन
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लगातार बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के कारण बना पेयजल संकट
संवाद न्यूज एजेंसी
जखोली। विकासखंड जखोली में लगातार बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के कारण लाइनों में पानी जम गया है। वहीं पेयजल लाइनों के चोक होने से आमजन को पानी के लिए टैंकरों पर पानी भरने के लिए लाइन भी लग रही है।
जखोली मुख्यालय बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी की किल्लत बनी है। ठंड के कारण लाइनों में पानी जम गया है। ऐसे में लोग रातभर जागकर टैंकरों के आगे लाइन लगाकर पानी भर रहे हैं। कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष महावीर सिंह और दीनदयाल भंडारी का कहना है कि नियमित जलापूर्ति ठप होने से रोजमर्रा के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। यदि समस्या जल्द दूर नहीं हुई तो आगामी ग्रीष्मकाल में यह दिक्कत और बढ़ जाएगी। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अनीश पिल्लई ने बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण पेयजल लाइनों में पानी जम रहा है। वहीं हाल ही में हुई बारिश के कारण कुछ लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं जिससे आपूर्ति बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि टैंकरों के माध्यम से वैकल्पिक जलापूर्ति की जा रही है। वहीं क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक किया जा रहा है।
मौसम हुआ साफ, 55 ट्रैकर भींकलताल और ब्रह्मताल रवाना
देवाल। बेस कैंप लोहाजंग में रुके 55 पर्यटक मौसम खुलने के बाद भींकलताल और ब्रह्मताल के लिए रवाना हुए। विकासखंड के वेदनी, आली, भींकलताल, ब्रह्मताल, बगजी में लगातार बर्फबारी होने व मौसम खराब होने पर वन विभाग ने बुधवार को बुग्यालों में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। पर्यटक बेस कैंप लोहाजंग में मौसम खुलने का इंतजार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को मौसम साफ होने पर पर्यटक भींकलताल-ब्रह्मताल ट्रैक के लिए रवाना हुए। लोहाजंग में कार्यरत वन विभाग के कर्मी बलवीर बिष्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार को पांच ट्रैकिंग कंपनियों के माध्यम से 55 पर्यटक भींकलताल ट्रैक पर चले गए हैं। बुग्यालों में जाने वाले सभी पर्यटकों का लोहाजंग में पंजीकरण किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोग भी लोहाजंग, आयजनटॉप में बर्फ का आनंद ले रहे हैं। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जखोली। विकासखंड जखोली में लगातार बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के कारण लाइनों में पानी जम गया है। वहीं पेयजल लाइनों के चोक होने से आमजन को पानी के लिए टैंकरों पर पानी भरने के लिए लाइन भी लग रही है।
जखोली मुख्यालय बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी की किल्लत बनी है। ठंड के कारण लाइनों में पानी जम गया है। ऐसे में लोग रातभर जागकर टैंकरों के आगे लाइन लगाकर पानी भर रहे हैं। कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष महावीर सिंह और दीनदयाल भंडारी का कहना है कि नियमित जलापूर्ति ठप होने से रोजमर्रा के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। यदि समस्या जल्द दूर नहीं हुई तो आगामी ग्रीष्मकाल में यह दिक्कत और बढ़ जाएगी। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अनीश पिल्लई ने बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण पेयजल लाइनों में पानी जम रहा है। वहीं हाल ही में हुई बारिश के कारण कुछ लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं जिससे आपूर्ति बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि टैंकरों के माध्यम से वैकल्पिक जलापूर्ति की जा रही है। वहीं क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम हुआ साफ, 55 ट्रैकर भींकलताल और ब्रह्मताल रवाना
देवाल। बेस कैंप लोहाजंग में रुके 55 पर्यटक मौसम खुलने के बाद भींकलताल और ब्रह्मताल के लिए रवाना हुए। विकासखंड के वेदनी, आली, भींकलताल, ब्रह्मताल, बगजी में लगातार बर्फबारी होने व मौसम खराब होने पर वन विभाग ने बुधवार को बुग्यालों में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। पर्यटक बेस कैंप लोहाजंग में मौसम खुलने का इंतजार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को मौसम साफ होने पर पर्यटक भींकलताल-ब्रह्मताल ट्रैक के लिए रवाना हुए। लोहाजंग में कार्यरत वन विभाग के कर्मी बलवीर बिष्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार को पांच ट्रैकिंग कंपनियों के माध्यम से 55 पर्यटक भींकलताल ट्रैक पर चले गए हैं। बुग्यालों में जाने वाले सभी पर्यटकों का लोहाजंग में पंजीकरण किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोग भी लोहाजंग, आयजनटॉप में बर्फ का आनंद ले रहे हैं। संवाद

कमेंट
कमेंट X