{"_id":"691dc418261fe02195071466","slug":"a-young-man-returning-from-a-wedding-died-after-falling-into-a-ditch-tehri-news-c-50-1-nth1001-115809-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: शादी से लौट रहे युवक की खाई में गिरने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: शादी से लौट रहे युवक की खाई में गिरने से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 19 Nov 2025 06:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ऋषिकेश -चंबा हाईवे पर हुआ हादसा, दुवाधार गांव गया था युवक
युवक की मौत से सोनी गांव में पसरा मातम
नरेंद्रनगर (टिहरी)। ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुवाधार गांव में शादी-समारोह में शामिल होने गए हरेंद्र सिंह पुंडीर (40) पुत्र शूरवीर सिंह पुंडीर निवासी ग्राम सोनी के देर रात को खाई में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी बुधवार सुबह आसपास के ग्रामीणों के वहां से गुजरने पर पता चली। युवक की मौत से सोनी गांव में मातम पसरा है।
ग्राम पंचायत सोनी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार रात हरेंद्र अपने किसी रिश्तेदार के यहां दुआधार शादी में शामिल होने गया था। देर रात वह शादी से पैदल ही घर लौट रहा था। इंटर कॉलेज दुवाधार गेट पर ऋषिकेश-चंबा हाईवे बरसात से क्षतिग्रस्त हो रखा है। हरेंद्र क्षतिग्रस्त सड़क से 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।
रात होने के कारण किसी को घटना की सूचना नहीं मिली। आसपास के ग्रामीणों ने सुबह युवक खाई में पड़े होने की सूचना नरेंद्रनगर थाने को दी। पुलिस और एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद युवक को खाई से निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वहां पर हाईवे काफी संकरा है। दुवाधार के पास होटल के बाहर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज में युवक के खाई में गिरने की घटना रात लगभग 12 बजे की है।
बीआरओ से शीघ्र पत्राचार कर उक्त स्थान क्रस बैरियर लगाने को कहा जाएगा। हरेंद्र नरेंद्रनगर आनंदा होटल में काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी, आठ साल की बेटी, पांच साल के बेटे और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है। इधर, पूर्व ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी, चतर सिंह, हरपाल सिंह नेगी ने बताया कि बरसात में इंटर कॉलेज दुवाधार के मुख्य गेट पर हाईवे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
हाईवे के टूटे हिस्से की मरम्मत का कार्य सुस्त गति से चल रहा है। आरोप लगाया कि बीआरओ की लापरवाही की वजह से ही हादसा हुआ है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने नरेंद्रनगर उप जिला चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
Trending Videos
युवक की मौत से सोनी गांव में पसरा मातम
नरेंद्रनगर (टिहरी)। ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुवाधार गांव में शादी-समारोह में शामिल होने गए हरेंद्र सिंह पुंडीर (40) पुत्र शूरवीर सिंह पुंडीर निवासी ग्राम सोनी के देर रात को खाई में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी बुधवार सुबह आसपास के ग्रामीणों के वहां से गुजरने पर पता चली। युवक की मौत से सोनी गांव में मातम पसरा है।
ग्राम पंचायत सोनी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार रात हरेंद्र अपने किसी रिश्तेदार के यहां दुआधार शादी में शामिल होने गया था। देर रात वह शादी से पैदल ही घर लौट रहा था। इंटर कॉलेज दुवाधार गेट पर ऋषिकेश-चंबा हाईवे बरसात से क्षतिग्रस्त हो रखा है। हरेंद्र क्षतिग्रस्त सड़क से 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात होने के कारण किसी को घटना की सूचना नहीं मिली। आसपास के ग्रामीणों ने सुबह युवक खाई में पड़े होने की सूचना नरेंद्रनगर थाने को दी। पुलिस और एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद युवक को खाई से निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वहां पर हाईवे काफी संकरा है। दुवाधार के पास होटल के बाहर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज में युवक के खाई में गिरने की घटना रात लगभग 12 बजे की है।
बीआरओ से शीघ्र पत्राचार कर उक्त स्थान क्रस बैरियर लगाने को कहा जाएगा। हरेंद्र नरेंद्रनगर आनंदा होटल में काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी, आठ साल की बेटी, पांच साल के बेटे और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है। इधर, पूर्व ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी, चतर सिंह, हरपाल सिंह नेगी ने बताया कि बरसात में इंटर कॉलेज दुवाधार के मुख्य गेट पर हाईवे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
हाईवे के टूटे हिस्से की मरम्मत का कार्य सुस्त गति से चल रहा है। आरोप लगाया कि बीआरओ की लापरवाही की वजह से ही हादसा हुआ है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने नरेंद्रनगर उप जिला चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।