{"_id":"6907bd3568cc3b22d00a4173","slug":"dumper-hit-the-railway-crossing-ohe-line-damaged-kashipur-news-c-235-1-ksp1007-134366-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: डंपर ने रेलवे फाटक पर मारी टक्कर, ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: डंपर ने रेलवे फाटक पर मारी टक्कर, ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 03 Nov 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। आईजीएफ फैक्टरी के पास हेमपुर स्माइल हॉल्ट के निकट एक डंपर ने रेलवे फाटक पर टक्कर मारी दी। टक्कर लगने से एचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) लाइन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते काशीपुर-बरेली पैसेंजर ट्रेन को करीब दो घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। वहीं, ट्रेन के फाटक बंद रहने से दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यात्रियों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
गेट संख्या 37 पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन भूपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि वह नियमित रूप से रविवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी पर थे। करीब दोपहर 12 बजे के आसपास जब वह ट्रेन के गुजरने के लिए फाटक बंद कर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित डंपर चालक ने तेज रफ्तार में आकर रेलवे फाटक पर टक्कर मार दी। जिससे फाटक से जुड़ी विद्युत लाइन में फॉल्ट हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना तुरंत रेलवे प्रशासन और आरपीएफ को दी गई। गेटमैन ने पूरी घटना की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपी और डंपर चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया और यातायात सामान्य हुआ। आरपीएफ के एसआई सतवीर सिंह ने बताया कि गेटमैन द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो फुटेज के आधार पर एआरटीओ कार्यालय से डंपर की डिटेल प्राप्त की जा रही है। वाहन मालिक और चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गेट संख्या 37 पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन भूपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि वह नियमित रूप से रविवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी पर थे। करीब दोपहर 12 बजे के आसपास जब वह ट्रेन के गुजरने के लिए फाटक बंद कर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित डंपर चालक ने तेज रफ्तार में आकर रेलवे फाटक पर टक्कर मार दी। जिससे फाटक से जुड़ी विद्युत लाइन में फॉल्ट हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना तुरंत रेलवे प्रशासन और आरपीएफ को दी गई। गेटमैन ने पूरी घटना की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपी और डंपर चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया और यातायात सामान्य हुआ। आरपीएफ के एसआई सतवीर सिंह ने बताया कि गेटमैन द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो फुटेज के आधार पर एआरटीओ कार्यालय से डंपर की डिटेल प्राप्त की जा रही है। वाहन मालिक और चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन