{"_id":"6907bce475f833f776046a86","slug":"man-injured-in-bear-attack-dies-in-hospital-khatima-news-c-236-1-ktm1001-111991-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: भालू के हमले से घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: भालू के हमले से घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 03 Nov 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शक्तिफार्म। चार माह पहले भालू के हमले से घायल तिलियापुर निवासी जांगीर सिंह (40) पुत्र जीत सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी व छोटे-छोटे चार बच्चों को छोड़ गया।
विगत 20 जून को जांगीर सिंह पर डोली रेंज के जंगल में जानवर चराते समय भालू ने हमला कर दिया था। बुरी तरह से घायल जांगीर का अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जांगीर की पत्नी परमजीत कौर का कहना था कि उन्होंने वन विभाग को सूचना दी थी लेकिन विभाग ने कोई मुआवजा नहीं दिया गया। उनके पास जो भी जमापूंजी थी उन्होंने इलाज में लगा दी। गांव और रिश्तेदारों से भी चंदा एकत्रित कर इलाज कराया लेकिन अब उनके व बच्चों के समक्ष भरण पोषण की समस्या है। वन क्षेत्राधिकारी डोली रेंज नवीन पवार ने कहा कि मामला बहुत पुराना है, लिहाजा चिकित्सक की रिपोर्ट पर ही पता चल सकेगा कि भालू के हमले से मृत्यु हुई है या फिर कोई अन्य कारण। यदि घायल के परिजनों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी थी, तो बजट आने पर उन्हें सहायता की जाएगी।
विगत 20 जून को जांगीर सिंह पर डोली रेंज के जंगल में जानवर चराते समय भालू ने हमला कर दिया था। बुरी तरह से घायल जांगीर का अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जांगीर की पत्नी परमजीत कौर का कहना था कि उन्होंने वन विभाग को सूचना दी थी लेकिन विभाग ने कोई मुआवजा नहीं दिया गया। उनके पास जो भी जमापूंजी थी उन्होंने इलाज में लगा दी। गांव और रिश्तेदारों से भी चंदा एकत्रित कर इलाज कराया लेकिन अब उनके व बच्चों के समक्ष भरण पोषण की समस्या है। वन क्षेत्राधिकारी डोली रेंज नवीन पवार ने कहा कि मामला बहुत पुराना है, लिहाजा चिकित्सक की रिपोर्ट पर ही पता चल सकेगा कि भालू के हमले से मृत्यु हुई है या फिर कोई अन्य कारण। यदि घायल के परिजनों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी थी, तो बजट आने पर उन्हें सहायता की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन