{"_id":"6907bd5fd28eddbb9b09b3d1","slug":"minor-covering-work-resumes-after-rain-kashipur-news-c-235-1-ksp1002-134362-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: बारिश के बाद माइनर कवर्ड करने का काम दोबारा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: बारिश के बाद माइनर कवर्ड करने का काम दोबारा शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 03 Nov 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। नगर के बीच से बहने वाली लक्ष्मीपुर माइनर को कवर करने का मानसून के बाद दोबारा काम शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग लगभग 880 मीटर को कवर कर चुका है।
शहर के मध्य से गुजरने वाली करीब 3 किमी लंबी माइनर को कवर करने के लिए भारत सरकार ने 28.45 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी। नहर को कवर करने की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग को सौंपी है। विभाग ने मार्च 2024 से काम शुरू करा दिया था।
माइनर को गिरीताल से मुरादाबाद रोड स्थित कार्बेट होटल तक कवर किया जाना है। कार्यदायी ठेकेदार कंपनी ने गिरीताल से रामनगर रोड स्थित जिंदल कोठी तक और मुरादाबाद रोड पर काॅर्बेट होटल तक 880 मीटर नहर को कवर कर चुकी है।
शहर के अंदर नहर को कवर करने आ रही दिक्कतों के निस्तारण के लिए बीते दिन सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर द्वितीय संजय शुक्ल ने स्थलीय निरीक्षण किया। विभाग के अवर सहायक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि शहर के अंदर काफी स्थानों पर अतिक्रमण व बिजली पोल होने से समस्या खड़ी हो रही है। बताया बीते दिन अधिकारियों ने निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण कर दिया है।
अब रामनगर रोड जिंदल कोठी के पास से कटोराताल पुलिस चौकी तक लगभग 250 मीटर नहर को कवर करने का काम रविवार से शुरू हो गया है। वहीं मोहल्ला मझरा में लोनिवि दफ्तर से एक-दो दिन में कवर करने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के अंदर जहां-जहां अतिक्रमण है उसके नगर निगम, सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से चिह्नित कर रही है।
शहर के मध्य से गुजरने वाली करीब 3 किमी लंबी माइनर को कवर करने के लिए भारत सरकार ने 28.45 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी। नहर को कवर करने की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग को सौंपी है। विभाग ने मार्च 2024 से काम शुरू करा दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
माइनर को गिरीताल से मुरादाबाद रोड स्थित कार्बेट होटल तक कवर किया जाना है। कार्यदायी ठेकेदार कंपनी ने गिरीताल से रामनगर रोड स्थित जिंदल कोठी तक और मुरादाबाद रोड पर काॅर्बेट होटल तक 880 मीटर नहर को कवर कर चुकी है।
शहर के अंदर नहर को कवर करने आ रही दिक्कतों के निस्तारण के लिए बीते दिन सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर द्वितीय संजय शुक्ल ने स्थलीय निरीक्षण किया। विभाग के अवर सहायक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि शहर के अंदर काफी स्थानों पर अतिक्रमण व बिजली पोल होने से समस्या खड़ी हो रही है। बताया बीते दिन अधिकारियों ने निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण कर दिया है।
अब रामनगर रोड जिंदल कोठी के पास से कटोराताल पुलिस चौकी तक लगभग 250 मीटर नहर को कवर करने का काम रविवार से शुरू हो गया है। वहीं मोहल्ला मझरा में लोनिवि दफ्तर से एक-दो दिन में कवर करने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के अंदर जहां-जहां अतिक्रमण है उसके नगर निगम, सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से चिह्नित कर रही है।