{"_id":"6819ff40da4d8d86bb0f050a","slug":"a-pile-of-rubble-behind-the-bus-parking-in-jankichatti-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-112422-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: जानकीचट्टी में बस पार्किंग के पीछे लगा मलबा का ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: जानकीचट्टी में बस पार्किंग के पीछे लगा मलबा का ढेर
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 06 May 2025 05:53 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
पिछले साल आपदा के दौरान आया था मलबा, यात्रियों को हो रही है परेशानी
बड़कोट। यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में बीते साल आपदा के दौरान बस पार्किंग के पीछे आया मलबा आजतक नहीं हटाया गया है। मलबे में यहां बस पार्किंग के पीछे से उतरने के लिए सीढ़ी लगी है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।
बीते साल बरसात के दौरान यमुना नदी में आई बाढ़ से जानकीचट्टी पार्किंग के आसपास भारी मलबा आ गया था, लेकिन यात्रा शुरू होने के बाद भी बस पार्किंग के पीछे से मलबा नहीं हटाया गया है। पार्किंग के पीछे से नीचे उतरने के लिए लगी सीढ़ी भी मलबे में दबी हुई है, जिससे यात्री सीढ़ी से नहीं उतर पा रहे हैं और उन्हें लंबे रैंप से होकर पार्किंग के पीछे की ओर जाना पड़ता है।
स्थानीय निवासी अरविंद रावत, पूर्व पंच पंडा समिति के अध्यक्ष मनमोहन उनियाल, जसपाल परमार, राकेश रावत, संदीप राणा, अजय सिंह ने बताया कि मलबे में दबी सीढ़ी का मलबा यात्रा शुरू होने से पहले ही हटा दिया जाना चाहिए था, लेकिन आज यात्रा अपनी चरम पर है और यहां सीढ़ी पर मलबा जस का तस पड़ा है, जो यात्रा व्यवस्थाओं की लापरवाही उजागर करता है।
कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के दर्जन भर निरीक्षण दौरों के बावजूद यमुनोत्री के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी स्थिति बस पार्किंग के पास जगह-जगह मलबा बिखरा है। शायद इस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। वहीं बड़कोट एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में नही है।
विज्ञापन
Trending Videos
बड़कोट। यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में बीते साल आपदा के दौरान बस पार्किंग के पीछे आया मलबा आजतक नहीं हटाया गया है। मलबे में यहां बस पार्किंग के पीछे से उतरने के लिए सीढ़ी लगी है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।
बीते साल बरसात के दौरान यमुना नदी में आई बाढ़ से जानकीचट्टी पार्किंग के आसपास भारी मलबा आ गया था, लेकिन यात्रा शुरू होने के बाद भी बस पार्किंग के पीछे से मलबा नहीं हटाया गया है। पार्किंग के पीछे से नीचे उतरने के लिए लगी सीढ़ी भी मलबे में दबी हुई है, जिससे यात्री सीढ़ी से नहीं उतर पा रहे हैं और उन्हें लंबे रैंप से होकर पार्किंग के पीछे की ओर जाना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासी अरविंद रावत, पूर्व पंच पंडा समिति के अध्यक्ष मनमोहन उनियाल, जसपाल परमार, राकेश रावत, संदीप राणा, अजय सिंह ने बताया कि मलबे में दबी सीढ़ी का मलबा यात्रा शुरू होने से पहले ही हटा दिया जाना चाहिए था, लेकिन आज यात्रा अपनी चरम पर है और यहां सीढ़ी पर मलबा जस का तस पड़ा है, जो यात्रा व्यवस्थाओं की लापरवाही उजागर करता है।
कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के दर्जन भर निरीक्षण दौरों के बावजूद यमुनोत्री के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी स्थिति बस पार्किंग के पास जगह-जगह मलबा बिखरा है। शायद इस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। वहीं बड़कोट एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में नही है।
कमेंट
कमेंट X