{"_id":"681cb2f1a43d97c53f04a13b","slug":"demand-for-return-of-three-nursing-staff-of-phc-banchaura-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-112456-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: पीएचसी बनचौरा की तीन नर्सिंग स्टाफ की वापसी की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: पीएचसी बनचौरा की तीन नर्सिंग स्टाफ की वापसी की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 08 May 2025 07:04 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
क्षेत्र की महिलाओं को झेलनी पड़ रही है परेशानी
चिन्यालीसौड़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा में स्वास्थ्य विभाग ने दो एएनएम को प्रसव कराने का प्रशिक्षण दिया और उन्हें जिम्मेदारी दी गई, लेकिन ये लोग पहले से ही टीकाकरण का काम संभाल रही हैं। ऐसे में अब सीएचसी चिन्यालीसौड़ में जो पीएचसी बनचौरा की तीन नर्सिंग स्टाफ सेवाएं दे रही हैं, उन्हें मूल तैनाती पर भेजा जाए। ताकि लोगों को दिक्कत न होने पाए।
बनचौरा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रांगड़, लखपत सिंह नेगी, मनवीर भंडारी, चैन सिंह नेगी ने कहा कि वे लंबे समय से क्षेत्र के पीएचसी के लिए महिला रोग विशेषज्ञ और स्थायी नर्सिंग स्टाफ की मांग कर रहे हैं। इसके लिए पूर्व में धरना-प्रदर्शन किया गया, तो उसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी चिन्यालीसौड़ ने दो एएनएम को लिखित आदेश दिए थे कि वे अस्पताल में प्रसव सुविधाओं की व्यवस्था संभालेंगी।
वहीं जिनको नियुक्त किया गया था, वे क्षेत्र में पहले से ही वैक्सीनेशन और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने मांग की है कि बनचौरा की तीन नर्सिंग स्टाफ जो चिन्यालीसौड़ में सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें उनकी मूल तैनाती पर भेजा जाए। ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। साथ ही ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सीएचसी चिन्यालीसौड़ प्रभारी डॉ. विनोद कुकरेती ने बताया कि दो एएनएम को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्रशिक्षित करवाया गया है और बनचौरा में प्रसव कक्ष पहले से स्थापित किया गया है। एएनएम को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए निर्देशित किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
चिन्यालीसौड़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा में स्वास्थ्य विभाग ने दो एएनएम को प्रसव कराने का प्रशिक्षण दिया और उन्हें जिम्मेदारी दी गई, लेकिन ये लोग पहले से ही टीकाकरण का काम संभाल रही हैं। ऐसे में अब सीएचसी चिन्यालीसौड़ में जो पीएचसी बनचौरा की तीन नर्सिंग स्टाफ सेवाएं दे रही हैं, उन्हें मूल तैनाती पर भेजा जाए। ताकि लोगों को दिक्कत न होने पाए।
बनचौरा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रांगड़, लखपत सिंह नेगी, मनवीर भंडारी, चैन सिंह नेगी ने कहा कि वे लंबे समय से क्षेत्र के पीएचसी के लिए महिला रोग विशेषज्ञ और स्थायी नर्सिंग स्टाफ की मांग कर रहे हैं। इसके लिए पूर्व में धरना-प्रदर्शन किया गया, तो उसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी चिन्यालीसौड़ ने दो एएनएम को लिखित आदेश दिए थे कि वे अस्पताल में प्रसव सुविधाओं की व्यवस्था संभालेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं जिनको नियुक्त किया गया था, वे क्षेत्र में पहले से ही वैक्सीनेशन और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने मांग की है कि बनचौरा की तीन नर्सिंग स्टाफ जो चिन्यालीसौड़ में सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें उनकी मूल तैनाती पर भेजा जाए। ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। साथ ही ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सीएचसी चिन्यालीसौड़ प्रभारी डॉ. विनोद कुकरेती ने बताया कि दो एएनएम को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्रशिक्षित करवाया गया है और बनचौरा में प्रसव कक्ष पहले से स्थापित किया गया है। एएनएम को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए निर्देशित किया है।
कमेंट
कमेंट X