किसान आंदोलन पर सियासत के बीच सीरियल ‘महाभारत’ में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले एक्टर गजेंद्र चौहान ने राकेश टिकैत को लेकर एक ट्वीट किया और एक तरीके से उन्हें चेतावनी दी। गजेंद्र चौहान ने ट्वीट किया, ‘राकेश टिकैत भूल गया है आंदोलन खत्म करके उसे कभी न कभी वापस अपने घर UP के बागपत में आना है, फिर बाबाजी कायदे से धनिया बोयेंगे।’
Next Article
Followed