Hindi News
›
Video
›
India News
›
BMC Election 2026: Shinde campaigns for the BMC elections, lashes out at the Uddhav faction, makes a big promi
{"_id":"69601261c161f6967b0ececf","slug":"bmc-election-2026-shinde-campaigns-for-the-bmc-elections-lashes-out-at-the-uddhav-faction-makes-a-big-promi-2026-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"BMC Election 2026: BMC चुनाव प्रचार में उतरे शिंदे, उद्धव गुट पर जमकर बरसे, किया ये बड़ा वादा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BMC Election 2026: BMC चुनाव प्रचार में उतरे शिंदे, उद्धव गुट पर जमकर बरसे, किया ये बड़ा वादा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 09 Jan 2026 06:30 AM IST
Link Copied
BMC चुनाव को लेकर अब चुनाव प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। सभी दलों के नेता अब चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं. वहीं BMC चुनाव 2026 पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "नवी मुंबई में चुनाव का प्रचार बहुत तेजी से चल रहा है। लोगों में उत्साह है। लोग परिवर्तन चाहते हैं। पिछले कई साल जो सुविधा देनी थी वो नहीं कर पाए, उसका काम एकनाथ शिंदे ने किया। यहां पुनर्विकास का मामला बहुत बड़ा है, उसको सुलझाने का काम शिवसेना करेगी। यहां हम देख रहे हैं अंदर की सड़कों की हालत खराब है। शिवसेना ये काम करेगी। ये चुनाव हम विकास के मुद्दे पर करेंगे।"
महाराष्ट्र में 2026 के आगामी स्थानीय निकाय चुनावों (विशेषकर BMC चुनाव) को देखते हुए महायुति (बीजेपी, शिवसेना-शिंदे गुट और एनसीपी-अजित पवार गुट) ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। उत्तर भारतीय वोटर्स, जो मुंबई और ठाणे जैसे शहरों में हार-जीत तय करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं, उन्हें साधने के लिए बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी को एक बार फिर फ्रंटलाइन पर उतारा गया है। उनकी भोजपुरी गायकी और फिल्में मुंबई में रहने वाले लाखों प्रवासियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनके रोड शो और रैलियों में जुटने वाली भीड़ को सीधे वोट बैंक में बदलने की कोशिश है।
मुंबई की कई विधानसभा और नगर पालिका सीटों पर 20% से 40% तक उत्तर भारतीय मतदाता हैं। मनोज तिवारी का चेहरा इन मतदाताओं को यह अहसास कराने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है कि महायुति उनके हितों के प्रति गंभीर है।मनोज तिवारी के साथ रवि किशन और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की जोड़ी को भी प्रचार मैदान में उतारा जा रहा है। ये तीनों नेता मिलकर उत्तर भारतीय युवाओं और श्रमिकों को महायुति के पक्ष में लामबंद करेंगे।
स्टार प्रचारकों की सूची में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे ऊपर है। उनकी रैलियों के जरिए "हिंदुत्व" और "सुरक्षा" के मुद्दे पर वोटर्स को एकजुट करने की योजना है। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए वोटर्स से जुड़ने के लिए बुलाया जा रहा है।
महायुति का मुख्य लक्ष्य मुंबई नगर निगम से शिवसेना (UBT) के दशकों पुराने दबदबे को खत्म करना है। चूंकि उत्तर भारतीय वोटर्स मुंबई की राजनीति में किंगमेकर होते हैं, इसलिए मनोज तिवारी को 'नालासोपारा' से लेकर 'कांदिवली' और 'कुर्ला' जैसे पॉकेट क्षेत्रों में सघन प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।