Hindi News
›
Video
›
India News
›
Hit And Run Law: Priyanka Gandhi in support of truck drivers, fiercely targets the government
{"_id":"659512dd26e53c801e027880","slug":"hit-and-run-law-priyanka-gandhi-in-support-of-truck-drivers-fiercely-targets-the-government-2024-01-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hit And Run Law: ट्रक ड्राइवरों के समर्थन में प्रियंका गांधी, सरकार पर जमकर साधा निशाना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Hit And Run Law: ट्रक ड्राइवरों के समर्थन में प्रियंका गांधी, सरकार पर जमकर साधा निशाना
वीडियो डेस्क/अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Wed, 03 Jan 2024 01:25 PM IST
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा बयान दिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने पूछा कि, यह सरकार हमेशा जनता के ही खिलाफ कानून क्यों बनाती है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकतंत्र सबकी राय और भागीदारी से चलता है। हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "नया मोटर वाहन अधिनियम आने के बाद देखने में आ रहा है कि देश भर के ड्राइवर सड़क पर उतर आये हैं। आख़िर नये कानून में ऐसा क्या है कि इसके खिलाफ पूरे देश के ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं? पेट्रोल पंप और गैस स्टेशनों पर भीड़ उमड़ी हुई है। सब्जियों, रोज़मर्रा के सामान और उपभोक्ता वस्तुओं की सप्लाई चेन टूटने का खतरा बताया जा रहा है। मनमाने और एकतरफा फ़ैसले लेना क्या इस सरकार की आदत बन गई है? या यह किसी एक खास मानसिकता का परिचायक है?" कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने अपने ट्वीट में लिखा, "कृषि कानून किसानों के खिलाफ। श्रम कानून मजदूरों के खिलाफ। नागरिकता कानून नागरिकों के खिलाफ। यह सरकार हमेशा जनता के ही खिलाफ कानून क्यों बनाती है? न तो प्रभावित पक्ष की राय ली जाती है, न ही विपक्ष से चर्चा की जाती है। विपक्ष के करीब 150 सांसदों को निलंबित करके ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जो उन्हें वसूली, प्रताड़ना और दुरूह कानूनी प्रक्रिया के चक्रव्यूह में झोंक देगा।" ड्राइवरों का समर्थन करते हुए प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "ठजीतोड़ मेहनत, विषम परिस्थितियों में गुजर-बसर कर अपने परिवार का पेट पाल रहे 35 लाख ड्राइवर आज परेशान हैं। रोजी-रोटी और अस्तित्व पर आये इस संकट से उनमें उथल-पुथल मची हुई है। सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकतंत्र सबकी राय और भागीदारी से चलता है।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।