Hindi News
›
Video
›
India News
›
Nitin Nabin Roadshow in Patna: BJP Working President Nitin Navin lashes out at Rahul-Tejaswi in Patna!
{"_id":"694abff5dc13546b9f03a211","slug":"nitin-nabin-roadshow-in-patna-bjp-working-president-nitin-navin-lashes-out-at-rahul-tejaswi-in-patna-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nitin Nabin Roadshow in Patna: पटना में राहुल-तेजस्वी पर बरसे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nitin Nabin Roadshow in Patna: पटना में राहुल-तेजस्वी पर बरसे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन!
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Tue, 23 Dec 2025 09:44 PM IST
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन के पटना आगमन पर राजधानी का सियासी माहौल पूरी तरह भगवामय नजर आया। पटना एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल ग्राउंड तक करीब छह किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो के समापन के बाद मिलर हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचे नितिन नवीन का भव्य स्वागत किया गया, जहां भाजपा नेताओं ने उन्हें 1100 गुलाब से बनी विशाल माला पहनाकर अभिनंदन किया।
पटना एयरपोर्ट से शुरू हुए इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद संजय जायसवाल, मंत्री दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल रहे। नितिन नवीन रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकले, उनके साथ रथ पर दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद थे। पूरे रास्ते भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर और नारेबाजी कर अपने नए कार्यकारी अध्यक्ष का स्वागत किया।
रोड शो के दौरान नितिन नवीन ने राजधानी के प्रमुख स्थलों पर श्रद्धांजलि और पूजा-अर्चना भी की। सबसे पहले वे राजवंशी नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान हनुमान की पूजा की। इसके बाद बेली रोड पर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यहां से उनका रथ आयकर गोलंबर पहुंचा, जहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। आयकर गोलंबर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में नितिन नवीन के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के लगभग सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। समारोह के दौरान बेली रोड पर कुछ भाजपा नेता हाथी, घोड़ा और बुलडोजर के साथ स्वागत करते नजर आए। बुलडोजर से नितिन नवीन पर फूलों की बारिश की गई, जो कार्यक्रम का आकर्षण बना रहा। एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल ग्राउंड तक जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। हालांकि, इस बड़े आयोजन के कारण पटना के बेली रोड, एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि यह दिन न केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए, बल्कि देश और बिहार के युवाओं के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि जिस वर्ष भाजपा की स्थापना हुई, उसी वर्ष के आसपास नितिन नवीन का जन्म हुआ, जो एक रोचक संयोग है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में नितिन नवीन के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है और पार्टी इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए नितिन नवीन ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शॉर्टकट की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वोट चोरी का नारा देने वाले नेताओं को जनता ने करारा जवाब दिया। इसके बाद वे न तो बिहार आए और न ही जनता के बीच गए। नितिन नवीन ने आरोप लगाया कि चुनाव खत्म होते ही कुछ नेता देश से बाहर जाकर बिहार और भारत की शिकायत करने लगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जर्मनी जाकर अपने ही देश को गाली दी, जो देश का अपमान है।
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए नितिन नवीन ने कहा कि बिहार के एक बड़े नेता सदन की कार्यवाही के दौरान गायब रहते हैं और चुनाव के बाद विदेश चले जाते हैं। ऐसे नेताओं का बिहार की जनता और राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति निरंतर मेहनत और जनता के बीच रहकर काम करने से होती है, न कि शॉर्टकट अपनाने से। नितिन नवीन ने दावा किया कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो अपने कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर से लेकर देश के शीर्ष पदों तक पहुंचने का अवसर देती है।
अभिनंदन समारोह के बाद नितिन नवीन राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी मौजूद थे। राज्यपाल ने नितिन नवीन को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।