कोरोना के नए वैरीएंट और ओमिक्रॉन से अभी छुटकारा मिला ही नहीं था कि चीन में बुहान के वैज्ञानिकों ने एक नया दावा कर दिया है एक और कोरोना वायरस दस्तक दे रहा है।उसका नाम है नियोकोव वायरस। वैज्ञानिकों का दावा है कि दक्षिण अफ्रीका में एक नए प्रकार का कोरोना वायरस नियोकोव मिला है और इसके संक्रमण से मृत्यु दर कहीं ज्यादा है।
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस वायरस से हर तीन में से एक व्यक्ति की मौत की आशंका इस वायरस की वजह से वैज्ञानिक कह रहे हैं कि नियोकोव दक्षिण अफ्रीका में जंगलों में मिला है और वो भी चमगादड़ों में। इधर रूसी समाचार एजेंसी ने भी नियकोव को लेकर आगाह किया है कि हो सकता है इससे चिंता बढ़े। बुहान के वैज्ञानिकों की रिपोर्ट में दावा यह भी है कि नियोकोव वायरस नया नहीं है।
इधर वायरोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने गुरुवार को बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि नियोकन वायरस इंसानों में सक्रिय रूप से फैले हुए फिलहाल सक्षम नहीं दिख रहा है। इस पर और अध्ययन और जांच की आवश्यकता है।
Next Article
Followed