रमजान का महीना खत्म होने को है, लोग ईद की तैयारियों में जुटे हुए हैं, गलियों में भी इसकी रौनक देखते ही बनती है। रंग-बिरंगी रोशनियों से सराबोर होकर आम सी सड़कें भी खास लगने लगी हैं। रमजान का महीना इस्लामिक कैलेंडर में नवां और और सबसे पवित्र महीना माना गया है।