मायानगरी मुंबई के बारे में ये बात मशहूर है कि आप जो काम वहां करने जाते हैं वो नहीं कर पाते बल्कि आप वो काम करते हैं जो मुंबई आपसे करवाना चाहती है। कुछ ऐसा ही हुआ मुकेश माथुर के साथ यानी गायक मुकेश के साथ। मुकेश हीरो बनना चाहते थे पर उनका मुस्तकबिल तो गायकी में था। आईए, सिंगर मुकेश के जन्मदिन पर आपको दिखाते हैं उनके कुछ जाने अनजाने किस्से।
Next Article
Followed