सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Weird Law: You can be jailed or fined 75 pound for making someone angry in philippines

Weird Law: किसी को गुस्सा दिलाना है अपराध, हो सकती है जेल, जानिए कहां है यह कानून

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 21 Feb 2023 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार

फिलीपींस में किसी को गुस्सा दिलाने पर आपको जेल हो सकती है। इतना ही नहीं आप पर 75 पाउंड (करीब 7500 रुपये) का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Weird Law: You can be jailed or fined 75 pound for making someone angry in philippines
किसी को गुस्सा दिलाने पर हो सकती है जेल - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Weird Law In Philippines: गुस्सा आना बेहद स्वाभाविक है। अन्य भावनाओं की तरह यह भी बेहद प्राकृतिक हैं, लेकिन कई लोग अपने गुस्से पर काबू पा लेते हैं, तो कुछ लोगों को अपने गुस्से पर काबू नहीं होता है। हालांकि गुस्से से कभी भी किसी का भला नहीं होता। स्वास्थ्य के लिहाज से भी गुस्सा करना हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि किसी को गुस्सा दिलाना कानूनी रूप से भी एक अपराध है, और ऐसे में आरोपी को जेल की सजा भी हो सकती है? जी हां, यह सुनने में भले ही अजीब है लेकिन वाकई में एक ऐसा देश भी है जहां, किसी को गुस्सा दिलाना अपराध की श्रेणी में आता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस में गुस्सा दिलाने पर आपको जेल हो सकती है। इसके अलावा आरोपी पर 75 पाउंड (करीब 7500 रुपये) का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

loader
Trending Videos


दरअसल, यह अजीबोगरीब कानून सन 1930 में बनाया गया था, जिसके तहत किसी को बेवजह परेशान करना या गुस्सा दिलाना उत्पीड़न के समान माना जाता है। ऐसे में अपराधी को सजा भी सुनाई जाती है। उस समय अपराधी पर 3 पाउंड का जुर्माना और 30 दिन तक जेल की सजा तय की गई थी, जो अब बढ़ा दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कानून में किया गया ऐसा बदलाव
फिलीपींस एक टूरिज्म हब है, जिसके कारण कई ऐसे लोगों को जेल जाना पड़ा, जिनको इस कानून के बारे में जानकारी भी नहीं थी। इसके बाद लोगों ने इस कानून की खूब आलोचना की, उनका कहना था कि यह कानून अस्पष्ट है। ऐसे में साल 2020 में सरकार द्वारा कानून में कुछ बदलाव किए गए। साथ ही परिभाषा स्पष्ट की गई कि ऐसा व्यवहार जिसमें जानबूझकर किसी को परेशान करने के इरादे से उसे गुस्सा दिलाया जाए वह इस कानून के दायरे में माना जाएगा।  

धक्का देने पर भी हो सकती है सजा
आपको जानकर हैरानी होगी कि कानून में बदलाव के बाद सरकार ने सख्ती कम करने की बजाय और बढ़ा दी। जुर्माने की रकम तीन पाउंड से बढ़ाकर 75 पाउंड कर दी गई। इतना ही नहीं अगर फिलीपींस में आप किसी कतार में खड़े हैं और किसी को धक्का दे देते हैं, तो यह भी कानून के तहत अपराध की श्रेणी में माना जाता है। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed