सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Wiki ›   Cricket Statistics ›   IND vs SA: BCCI Shares Pictures of team india Final Preparations Ahead Of 1st Test

IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों ने की आखिरी तैयारी, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जोहान्सबर्ग Published by: Rajeev Rai Updated Sat, 25 Dec 2021 07:07 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और जमकर पसीना बहाया। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंचने के बाद से ही टीम इंडिया पूरी मेहनत से अपनी तैयारियों में लगी हुई है।

IND vs SA: BCCI Shares Pictures of team india Final Preparations Ahead Of 1st Test
टीम इंडिया का अभ्यास सत्र - फोटो : twitter@BCCI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और जमकर पसीना बहाया। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंचने के बाद से ही टीम इंडिया पूरी मेहनत से अपनी तैयारियों में लगी हुई है। कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम खुद को परिस्थिति के अनुसार ढालने में लगी हुई है और अपनी तैयारियों को भी परख रही है। बीसीसीआई भी रोजाना टीम की तैयारियों से जुड़ी पल-पल की अपडेट क्रिकेट फैंस के साथ साझा कर रही है। 

Trending Videos


बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मैच के एक दिन पूर्व टीम के अभ्यास की कुछ तस्वीरें साझा की गईं। दो अलग-अलग ट्वीट में भारतीय खिलाड़ी नेट्स में अपनी तकनीक और रणनीति पर चर्चा और काम करते नजर आए। एक तस्वीर में कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में टेस्ट कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी अभ्यास करते दिखे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 


दक्षिण अफ्रीका के इस अहम दौरे पर कई स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। इनमें रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चोट की वजह से बाहर हैं। बावजूद इसके विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया यहां पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बेताब है।  

सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका को 26 टेस्ट मैचों में सिर्फ दो बार ही हार मिली है जबकि 21 बार उसने बाजी मारी है। ऐसे में टीम इंडिया की तरफ से कोई भी ढिलाई मेहमान टीम पर भारी पड़ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed