{"_id":"65cf1c842cc9a2004a00ca0e","slug":"45-year-old-man-commits-suicide-by-hanging-in-shahdol-2024-02-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: खाना खाकर कमरे में सोने गया व्यक्ति, सुबह परिजनों को फंदे पर लटका मिला शव, जांच शुरू","category":{"title":"Cricket Statistics","title_hn":"क्रिकेट आंकडे","slug":"cricket-stats"}}
Shahdol News: खाना खाकर कमरे में सोने गया व्यक्ति, सुबह परिजनों को फंदे पर लटका मिला शव, जांच शुरू
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: उदित दीक्षित
Updated Fri, 16 Feb 2024 01:57 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस का कहना है कि व्यक्ति ने फांसी क्यों लगाई अब तक यह साफ नहीं हो पाया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का लेकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : Social Media

Trending Videos
विस्तार
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पोड़ी कला गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पोड़ी कला गांव में कल्लू नापित (45) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह बीती रात खाना खाने के बद अपने कमरे में चला गया था, सुबह परिजन उठे तो कल्लू ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजन उसे तोड़ते हुए अंदर पहुंचे। इस दौरान उन्हें कल्लू का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचा। पुलिस का कहना है कि कल्लू ने फांसी क्यों लगाई अब तक यह साफ नहीं हो पाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों से घटना का लेकर पूछताछ की जा रही है।