कौन है मैरी डिकोस्टा? स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुछाल संग सामने आई कथित चैट; शादी टलने से जुड़ा कनेक्शन
Who Is Mary D’Costa: हाल ही में क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की शादी टल गई। इसकी वजह क्रिकेटर के पिता की खराब तबीयत को बताया गया। लेकिन इसी बीच शादी टलने को लेकर तमाम अफवाहें भी उड़ रही हैं। इन्हीं बातों के बीच मैरी डिकोस्टा का नाम चर्चा है। जानिए, कौन है ये? स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टलने से इसका क्या कनेक्शन है।
विस्तार
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ चैट वायरल हुईं, जो पलाश मुछाल और मैरी डिकोस्टा के बीच हो रही हैं। कथित चैट पढ़कर ऐसा लगता है कि पलाश, मैरी डिकोस्टा से फ्लर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि यह चैट स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी ना होने की वजह है। इस पूरे विवाद के बीच जानिए कौन है, मैरी डिकोस्टा?
मैरी और पलाश का क्या है कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैरी डिकोस्टा एक कोरियोग्राफर हैं। स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल के शादी से पहले होने वाले फंक्शन में इन्हें देखा गया था। मैरी का इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी अब प्राइवेट नजर आ रहा है। मैरी का नाम तब चर्चा में आया है, जब पलाश और उनके बीच की चैट अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुईं। वायरल चैट पर अब तक पलाश, स्मृति या दोनों के परिवारों का कोई बयान सामने नहीं आया है। यह चैट भी सबसे पहले जहां शेयर की गई थी, वहां से भी डिलीट हो चुकी हैं। साथ ही स्मृति मंधाना ने भी अपनी शादी से जुड़े फंक्शन की वीडियो, फोटो डिलीट कर दी हैं।
कथित चैट में पलाश, मैरी को यह कहते दिखे कि उनका और स्मृति का रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस है। यह रिश्ता लगभग खत्म सा है। जबकि पलाश ने शादी से पहले स्मृति मंधाना को स्टेडियम में प्रपोज किया था। संगीत और मेहंदी के फंक्शन में भी वह स्मृति पर प्यारा लुटाते दिखे। अब कथित चैट की बातें सच हैं? या झूठ इस पर पलाश की तरफ से अब तक कुछ नहीं कहा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, पलाश मुछाल की प्रपोजल फोटो हुई वायरल, जानें 5 लेटेस्ट अपडेट
स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने पर टली शादी
23 नवंबर को स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी होनी थी। लेकिन उसी दिन मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है। अब स्मृति के पिता को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। लेकिन शादी की तारीख को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। बताते चलें कि पलाश भी वायरल इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे।