Abid Ali Angioplasty: पाकिस्तानी क्रिकेटर आबिद अली की तबियत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी, आराम करने की दी गई सलाह
पाकिस्तान के स्टार टेस्ट क्रिकेटर आबिद अली को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें दो हफ्ते तक आराम की सालाह दी गई है। आबिद को इसी हफ्ते की शुरुआत में कैद-ए-आजम ट्रॉफी के एक मैच के दौरान सीने में दर्द उठा था। आबिद को अब एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया के पूरे होने के बाद आराम करने की सलाह दी गई है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
विस्तार
पाकिस्तान के स्टार टेस्ट क्रिकेटर आबिद अली को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें दो हफ्ते तक आराम की सालाह दी गई है। आबिद को इसी हफ्ते की शुरुआत में कैद-ए-आजम ट्रॉफी के एक मैच के दौरान सीने में दर्द उठा था। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच में पाया कि आबिद को एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम है और उनकी धमनियों में अवरोध है। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और स्टेन डाला गया। आबिद को अब एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया के पूरे होने के बाद आराम करने की सलाह दी गई है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
Better news regarding Abid Ali - he is feeling much better and has been discharged from hospital after undergoing treatment. He will now have a period of rehabilitation
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) December 25, 2021
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लगातार कई अपडेट जारी करते हुए कहा गया था, 'आज आबिद अली दूसरी प्रक्रिया से गुजरे। यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सफल रही, वो रिकवर कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम आगे के इलाज के लिए इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट के साथ संपर्क कर रही है। फिलहाल आबिद की हालत स्थिर है।'
पीसीबी ने एक दिन बाद अपडेट जारी करते हुए कहा था, 'अपनी पुनर्वास प्रक्रिया के तहत, आबिद ने सुबह बिना किसी परेशानी के हल्की सैर की। वो अस्पताल में अपना पुनर्वसन जारी रखेंगे, जब तक कि उन्हें अगले सप्ताह की शुरुआत में छुट्टी नहीं मिल जाती।'
उधर सर्जरी के बाद खुद आबिद ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए अपने प्रशंसकों से उनके लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया था। आबिद ने कहा था, मैं अल्लाह का शुक्र है कि मैं ठीक हूं और आप सभी से मेरे लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि कल मेरी एक छोटी सी चिकित्सा प्रक्रिया है। इसलिए, मेरे परिवार के सदस्य, प्रशंसक और मेरे सभी शुभचिंतकों के लिए प्रार्थना करें।'
गौरतलब है कि मंगलवार को सेंट्रल पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के बीच कैद-ए-आजम ट्रॉफी का एक मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में सेंट्रल पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आबिद ने 61 रन बना लिए थे। लेकिन इसी दौरान उन्हें सीने और कंधे में तेज दर्द उठी और इसके बाद टीम मैनेजर उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे।
दाएं हाथ के 35 वर्षीय बल्लेबाज आबिद टेस्ट और वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे किए थे।