सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Afghanistan-Pakistan war-like situation along Durand Line

War: पाकिस्तान-अफगान युद्ध भड़का, सीमा पर गोलाबारी से हालात विस्फोटक

अमर उजाला नेटवर्क Published by: लव गौर Updated Thu, 27 Nov 2025 05:23 AM IST
सार

Afghanistan-Pakistan Clash: तालिबान व दक्षिण एशिया सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञों का कहना है कि यह संघर्ष लंबे समय तक चल सकता है, क्योंकि इतिहास गवाह है तालिबान को थकाया जा सकता है पर उसे हराया नहीं जा सकता।

विज्ञापन
Afghanistan-Pakistan war-like situation along Durand Line
डूरंड सीमा रेखा की ओर रवाना होते अफगानिस्तान के सैन्य वाहन। - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमांत डूरंड लाइन पर लगातार बढ़ते तनाव ने अंततः खुले युद्ध का रूप ले लिया है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई सेक्टरों में भारी गोलाबारी और रॉकेट हमलों की पुष्टि हो चुकी है।
Trending Videos


तालिबान व दक्षिण एशिया सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञों का कहना है कि यह संघर्ष लंबे समय तक चल सकता है, क्योंकि इतिहास गवाह है तालिबान को थकाया जा सकता है पर उसे हराया नहीं जा सकता। अफगान तालिबान प्रशासन के अनुसार पाकिस्तान की सेना और अफगानिस्तान के बीच डूरंड लाइन के कई हिस्सों खासकर स्पिन बोल्डक, खोस्त, कंधार और नॉर्थ वजीरिस्तान में भारी लड़ाई की पुष्टि हुई है। पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि अफगान चौकियों से गोलीबारी के जवाब में पाकिस्तान ने लिक्षत ऑपरेशन चलाया। वहीं अफगान तालिबान ने कहा कि पाकिस्तान ने सीमापार कर हमला किया, जिसका जवाब मजबूरी में देना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


दोनों ओर सैनिकों की तैनाती हुई दोगुनी
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सीमा पर कई गांव खाली कराए गए हैं, सीमा पार परिवहन पूर्णतः ठप हो चुका है और दोनों ओर सैनिकों की तैनाती दोगुनी कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि संघर्ष बढ़ने पर नागरिक आबादी सबसे ज्यादा प्रभावित होगी। पाकिस्तान के हवाई हमले पर तालिबान ने कहा था कि वह अपने समय और सुविधा अनुसार इसका हर हाल में माकूल जवाब देगा। पाकिस्तानी सेना को दबाव में देखते हुए बलोचों और पश्तूनों ने भी घात लगाकर पाकिस्तानी सैनिक टुकड़ियों पर कई हमले किए हैं।

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर फिर किया हमला; बमबारी में नौ बच्चों समेत 10 की मौत, चार लोग घायल

पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा रेखा है डूरंड लाइन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा रेखा, जिसे डूरंड लाइन कहा जाता है, लगभग 2,640 किलोमीटर लंबी है। यही लंबी और पहाड़ी सीमा दोनों देशों के बीच सुरक्षा, आतंकवाद, तस्करी और जातीय पहचान से जुड़े तनावों का मुख्य केंद्र मानी जाती है। यह दुर्गम पर्वतीय सीमा संघर्ष को नियंत्रित करना और भी कठिन बनाती है। तालिबान छापामार युद्ध शैली में माहिर है। लंबे युद्ध में पाकिस्तानी सेना की लॉजिस्टिक लागत अत्यधिक बढ़ सकती है। डूरंड लाइन विशेषज्ञ डॉ. रसूल अहमद के अनुसार, पाकिस्तान की नियमित सेना जल्दी नुकसान पहुंचा सकती है, पर तालिबान की लड़ाई सहनशक्ति पर आधारित होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed