{"_id":"67970e6671ae8753fb0a0040","slug":"belarus-releases-american-woman-lukashenko-has-lead-in-presidential-election-exit-polls-2025-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Belarus: बेलारूस ने अमेरिकी महिला को किया रिहा; राष्ट्रपति चुनाव के एग्जिट पोल में लुकाशेंको को बढ़त","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Belarus: बेलारूस ने अमेरिकी महिला को किया रिहा; राष्ट्रपति चुनाव के एग्जिट पोल में लुकाशेंको को बढ़त
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मिन्स्क
Published by: बशु जैन
Updated Mon, 27 Jan 2025 10:11 AM IST
सार
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि बेलारूस ने अमेरिकी महिला अनास्तासिया नुफर को रिहा कर दिया है। उसे निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में हिरासत में लिया गया था। लुकाशेंको के इस कदम को यूक्रेन युद्ध में रूस का समर्थन करने और विरोध प्रदर्शन के कारण पश्चिमी देशों के साथ संबंध बेहतर करने की कवायद माना जा रहा है।
विज्ञापन
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको
- फोटो : सोशल मीडिया/President of the Republic of Belarus
विज्ञापन
विस्तार
बेलारूस ने राष्ट्रपति चुनाव के बीच हिरासत में ली गई अमेरिकी महिला को रिहा कर दिया। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि बेलारूस ने अमेरिकी महिला अनास्तासिया नुफर को रिहा कर दिया है। उसे निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में हिरासत में लिया गया था। बेलारूस ने यह नहीं बताया कि महिला को कब और क्यों हिरासत में लिया गया था। बेलारूस के इस कदम को पश्चिम देशों के साथ संबंधों को बेहतर करने का प्रयास माना जा रहा है।
Trending Videos
दरअसल 2020 में जब देश में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे तो लोगों ने बड़े पैमाने पर मतदान में धांधली की आशंका को लेकर विरोध प्रदर्शन किए थे। इस दौरान 65,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, हजारों लोगों को पीटा गया। इसके बाद पश्चिमी देशों ने बेलारूस की निंदा की और प्रतिबंध लगाए। बताया जाता है कि अभी भी 1250 से अधिक लोग हिरासत में हैं। वहीं राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के विरोधियों ने देश में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव को दिखावा करार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेलारूस के पूर्व राजनयिक ने बताया कि अमेरिकी महिला की गिरफ्तारी 2020 के चुनाव के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि महिला को रिहा करने की पेशकश खुद राष्ट्रपति लुकाशेंको ने की थी। इसे लेकर लुकाशेंको के कार्यकर्ता भी हैरान हैं। हालांकि लुकाशेंको के इस कदम को यूक्रेन युद्ध में रूस का समर्थन करने और विरोध प्रदर्शन के कारण पश्चिमी देशों के साथ संबंध बेहतर करने की कवायद माना जा रहा है।
लुकाशेंको को 87 फीसदी वोटों से जीत मिलने का अनुमान
बेलारूस में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव के एग्जिट पोल मौजूदा राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक लुकाशेंको को 87 फीसदी वोटों से जीत मिलने का अनुमान है। एक समारोह के दौरान लुकाशेंको ने कहा कि हमारे सभी विरोधियों और दुश्मनों को समझना चाहिए कि उम्मीद मत करो। हम 2020 में जो हुआ उसे कभी नहीं दोहराएंगे। बेलारूस कठोर लोकतंत्र वाला देश है। हम किसी पर दबाव नहीं डालते और किसी को चुप नहीं कराते हैं।
यूरोपीय संघ ने चुनाव को बताया अवैध
यूरोपीय संघ ने बेलारूस में चुनाव को अवैध करार देते हुए खारिज कर दिया और नए प्रतिबंधों की धमकी दी। यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास और यूरोपीय संघ के विस्तार आयुक्त मार्टा कोस ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'बेलारूस में आज का दिखावटी चुनाव न तो स्वतंत्र था और न ही निष्पक्ष।' काजा कल्लास और मार्टा कोस ने आगे कहा, 'मानव अधिकारों का निरंतर और अभूतपूर्व दमन, राजनीतिक भागीदारी पर प्रतिबंध और बेलारूस में स्वतंत्र मीडिया तक पहुंच ने चुनावी प्रक्रिया को किसी भी वैधता से वंचित कर दिया है।