{"_id":"61ec45ba6693e54c1e58a0df","slug":"british-mp-accused-pm-boris-johnson-of-blackmailing-said-will-go-to-the-court","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रिटेन: सांसद ने जॉनसन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ब्लैकमेलिंग मामले की शिकायत पुलिस का दरवाजा खटखटाएंगे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ब्रिटेन: सांसद ने जॉनसन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ब्लैकमेलिंग मामले की शिकायत पुलिस का दरवाजा खटखटाएंगे
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: सुभाष कुमार
Updated Sat, 22 Jan 2022 11:28 PM IST
विज्ञापन
सार
कंजर्वेटिव पार्टी के व्रैग समेत मुठ्ठीभर सांसदों ने प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है, जबकि अन्य सांसद सू ग्रे की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
- फोटो : twitter.com/BorisJohnson
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटेन के एक सांसद ने जॉनसन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि सरकार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के विरोधियों को ब्लैकमेल कर रही है। सांसद ने मामले में पुलिस के पास जाने की भी बात कही है। सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद विलियम व्रैग ने कहा कि जॉनसन के नेतृत्व को चुनौती देने की अपील कर रहे सांसदों को धमकाया जा रहा है। यह ब्लैकमेल करने जैसा ही है। व्रैग ने आरोप लगाया कि विरोधी सांसदों को उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्धारित राशि में कटौती करने की धमकी दी जा रही है और उनके बारे में शर्मनाक बातें लीक होकर प्रेस में आ रही हैं।

Trending Videos
मामले में जॉनसन ने कहा कि व्रैग के दावे का समर्थन करने का कोई सबूत नहीं है। व्रैग ने शनिवार को एक समाचार पत्र से कहा था कि वह अगले हफ्ते की शुरुआत में पुलिस से मिलकर अपने धमकी और बाधा डालने से संबंधित दावे पर चर्चा करेंगे। इस पर जॉनसन ने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा उस पर कायम हूं। मेरे रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस फोर्स ने कहा कि यदि कोई आपराधिक मामला दर्ज कराया जाता है, तो इसे विचार के लिए स्वीकार किया जाएगा। लॉकडाउन का उल्लंघन करके पार्टी का आयोजन करने के आरोपों के कारण प्रधानमंत्री जॉनसन फिलहाल राजनीतिक संकट से जूझ रहे हैं। यह पार्टी तब की गई थी, जब पूरे ब्रिटेन में कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियां लागू थीं।
कंजर्वेटिव पार्टी के व्रैग समेत मुठ्ठीभर सांसदों ने प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है, जबकि अन्य सांसद सू ग्रे की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। ग्रे एक वरिष्ठ नौकरशाह हैं जिन्हें पार्टीगेट मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। माना जा रहा है कि ग्रे की रिपोर्ट अगले हफ्ते तक सामने आ जाएगी।