सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China CPEC reality exposed Gwadar port in Pakistan remains devoid of economic activity

Gwadar Port: ग्वादर में आर्थिक गतिविधियां दूर की कौड़ी, एक मीडिया संस्थान ने बताई सीपीईसी की हकीकत

एजेंसी, इस्लामाबाद। Published by: देव कश्यप Updated Thu, 11 Aug 2022 01:12 AM IST
विज्ञापन
सार

मीडिया संस्थान निक्केई एशिया ने जमीनी हकीकत परखने के लिए ग्वादर पोर्ट की यात्रा की। मकरान तटीय हाईवे से कराची होकर इसका रास्ता साढ़े सात घंटे का है। पता चला कि परियोजना के ज्यादातर हिस्सों पर अभी काम नहीं हो पाया है। नए वैश्विक प्रतिमान की शुरुआत की कोई तैयारी ग्वादर में कहीं नहीं दिखती।

China CPEC reality exposed Gwadar port in Pakistan remains devoid of economic activity
ग्वादर बंदरगाह (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान का आर्थिक ढांचा चीन की मदद से सुधारने के चाहे जितने दावे करे, लेकिन चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की हकीकत एक मीडिया संस्थान ने अपने रिपोर्ताज से दुनिया के सामने ला दी है। ग्वादर बंदरगाह की बातें खूब होती हैं, लेकिन यहां आर्थिक गतिविधियां शुरू होना दूर की कौड़ी है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


मीडिया संस्थान निक्केई एशिया ने जमीनी हकीकत परखने के लिए ग्वादर पोर्ट की यात्रा की। मकरान तटीय हाईवे से कराची होकर इसका रास्ता साढ़े सात घंटे का है। पता चला कि परियोजना के ज्यादातर हिस्सों पर अभी काम नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस आंख खोलने वाली रिपोर्ट में बताया गया है कि 600 किलोमीटर के रूट पर न तो कोई रेस्तरां है और न ही कोई जनसुविधा केंद्र। यहां तक कि चलते समय गाड़ी का टैंक फुल कराना भूल गए हैं तो रास्ते में कोई पेट्रोल पंप भी नहीं है। टीम को रास्ते में 200 से भी कम गाड़ियां दिखीं। भारतीय महासागर तट के करीब पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह शहर में हर ओर चीन व पाकिस्तान के झंडे दिखाई देते हैं।

इससे लगता है, यह चीन-पाकिस्तान संबंधों की महानता की नुमाइश है। इसके पीछे चीनी वित्त पोषित निर्माण परियोजनाओं और आर्थिक गतिविधियों की हकीकत चालाकी से छिपाई गई है। समुद्र किनारे वाहन नहीं दिखते। शहर के भीतर जाएं तो संकरी सड़कों पर भीड़भाड़ है। हर ओर गंदे पानी की दुर्गंध उठ रही है। चीन के बनाए बंदरगाह परिसर में कुछ बहुमंजिला इमारतें भी हैं। नए वैश्विक प्रतिमान की शुरुआत की कोई तैयारी ग्वादर में कहीं नहीं दिखती, लेकिन चीन चाहता है कि दुनिया हकीकत देखने के बजाय केवल उसके कहे पर यकीन कर ले।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed