Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी से संबंध पर ये क्या बोल गए? रूस-भारत व्यापार और टैरिफ पर कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और रूस के व्यापार पर बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए उन्हें नेक इंसान बताया। ट्रंप ने अपने बयान में टैरिफ का जिक्र करते हुए भारत और रूस के बीच तेल के व्यापार पर भी टिप्पणी की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस और वेनेजुएला की आर्थिक स्थिति को बहुत दयनीय बताया। ट्रंप ने और क्या कुछ कहा, जानिए इस खबर में?
विस्तार
भारत और रूस के द्विपक्षीय व्यापार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति और अपनी टैरिफ नीतियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी लिया। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी ऑडियो संदेश में ट्रंप को कहते सुना जा सकता है कि उनकी टैरिफ नीतियों के कारण भारत को कथित तौर पर रूस से तेल आयात के अपने फैसले पर दोबारा विचार करना पड़ा। उन्होंने वेनेजुएला में सैन्य अभियान के अलावा देश के आर्थिक हालात पर भी टिप्पणी की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस के साथ-साथ वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को भी बहुत खराब स्थिति में बताया। पढ़िए ट्रंप ने क्या बातें कहीं...
भारत-रूस व्यापार और वेनेजुएला पर टिप्पणी
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ट्रंप ने अपने विशेष सैन्य विमान- एयरफोर्स वन में मीडिया कर्मियों के साथ संवाद के दौरान पीएम मोदी, भारत-रूस व्यापार और वेनेजुएला पर टिप्पणियां कीं।
प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान
उन्होंने भारत में रूसी तेल आयात से जुड़े एक सवाल के संदर्भ में कहा, 'वे मूल रूप से मुझे खुश करना चाहते थे... प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वे नेक इंसान हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूं। मुझे खुश करना उनके लिए महत्वपूर्ण था। वे (भारत-रूस) व्यापार करते हैं, उन्हें यह बात भलीभांति पता थी कि अमेरिका उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकता है।
क्या अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान टैरिफ की एक और धमकी?#WATCH | On India’s Russian oil imports, US President Donald J Trump says, "... They wanted to make me happy, basically... PM Modi's a very good man. He's a good guy. He knew I was not happy. It was important to make me happy. They do trade, and we can raise tariffs on them very… pic.twitter.com/ANNdO36CZI
— ANI (@ANI) January 5, 2026
रूस से तेल खरीदने को लेकर ट्रंप भारत पर पहले ही अतिरिक्त टैरिफ और जुर्माना लगा चुके हैं। इसी बीच वेनेजुएला में कार्रवाई के बाद आया उनका यह बयान टैरिफ की एक और धमकी की तरह भी देखा जा रहा है।
ट्रंप के बयानों पर ये खबरें भी पढ़ें-
- Donald Trump: 'वेनेजुएला पर दूसरे हमले के लिए तैयार हैं, अगर...', डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी; अगला नंबर किसका?
- Donald Trump: अब ग्रीनलैंड पर ट्रंप की नजर? राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कही बड़ी बात; रूस-चीन का भी किया जिक्र
- US Policy on Venezuela: 'ट्रंप के पास सभी विकल्प'; वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई के बाद रुबियो ऐसा क्यों बोले?
- Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर नहीं किया ड्रोन हमला, ट्रंप बोले- क्रेमलिन का दावा गलत
अन्य वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.