{"_id":"681da6124522d87b8a085cdf","slug":"indian-ambassador-to-us-vinay-kwatra-said-we-are-at-war-with-terrorists-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"India Pakistan Tension: 'हम आतंकवादियों के साथ युद्ध में', अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा का बयान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
India Pakistan Tension: 'हम आतंकवादियों के साथ युद्ध में', अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा का बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 09 May 2025 12:48 PM IST
विज्ञापन
सार
क्वात्रा ने कहा कि 'पाकिस्तान दुनिया को बता रहा है कि वह आतंकवादियों के साथ है और बाकी मानवता के साथ नहीं है। अलकायदा का नेता ओसामा बिन लादेन कहां मिला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का हत्या कहां मिला?'

अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा
- फोटो : एएनआई (फाइल)

Trending Videos
विस्तार
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने कहा है कि भारत इस समय आतंकवादियों के साथ युद्ध में है और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंसानों की शक्ल में मौजूद राक्षसों को जवाबदेय ठहराया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी दुनिया में इन आतंकवादियों को खुली छूट नहीं दी जाएगी। विनय क्वात्रा ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सबसे जघन्य आतंकवादी घटना थी।
'हम आतंकवादियों के साथ युद्ध में'
विनय क्वात्रा ने कहा कि 'हम आतंकवादियों के साथ युद्ध के हालात में हैं और हमारा सबसे पहला उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार अमानवीय राक्षसों को जवाबदेह ठहराना और पीड़ितों को न्याय दिलाना है।' गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को भारत ने निशाना बनाया। भारत की इस कार्रवाई में कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। भारत की कार्रवाई में आम नागरिकों और पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया था। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने बेशर्मी दिखाते हुए आतंकियों के समर्थन में भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की। हालांकि भारत ने सारे हमलों को नाकाम कर दिया।
ये भी पढ़ें- Timeline: पहलगाम हमला फिर ऑपरेशन सिंदूर; बिलबिलाए पाकिस्तान का दुस्साहस और भारत का पलटवार; पढ़ें पूरी टाइमलाइन
क्वात्रा ने पाकिस्तान को घेरा
क्वात्रा ने कहा कि 'पूरी दुनिया से भारत को आतंकवादियों के खिलाफ इस लड़ाई में समर्थन मिल रहा है। क्वात्रा ने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ा। आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर नागरिकों की हत्या की। परसों हमने जो किया, वह आतंकवाद के खिलाफ हमारी प्रतिक्रिया थी।' पाकिस्तान द्वारा भारत पर हमले को लेकर क्वात्रा ने कहा कि 'पाकिस्तान ने एक बार फिर से आतंकवादियों के समर्थन में खड़े होने का फैसला किया है। क्वात्रा ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया को बता रहा है कि वह आतंकवादियों के साथ है और बाकी मानवता के साथ नहीं है। अलकायदा का नेता ओसामा बिन लादेन कहां मिला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का हत्या कहां मिला?'
भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की चिंताओं पर क्या बोले क्वात्रा
जब क्वात्रा से पूछा गया कि दुनिया को इस बात से कितना चिंतित होना चाहिए कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव परमाणु युद्ध में बदल सकता है, तो भारतीय राजदूत ने कहा, 'मुझे लगता है कि दुनिया को इस बात से चिंतित होना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देना जारी रखता है। मुझे लगता है कि दुनिया को पाकिस्तान से यही कहना चाहिए - आतंकवाद का समर्थन करना बंद करो। सवाल का सार यही है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि यह परमाणु हथियारों के मुद्दे पर पहुंच सकता है, तो उन्होंने कहा, 'यह आपको पाकिस्तान से पूछना है।'
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
Trending Videos
'हम आतंकवादियों के साथ युद्ध में'
विनय क्वात्रा ने कहा कि 'हम आतंकवादियों के साथ युद्ध के हालात में हैं और हमारा सबसे पहला उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार अमानवीय राक्षसों को जवाबदेह ठहराना और पीड़ितों को न्याय दिलाना है।' गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को भारत ने निशाना बनाया। भारत की इस कार्रवाई में कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। भारत की कार्रवाई में आम नागरिकों और पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया था। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने बेशर्मी दिखाते हुए आतंकियों के समर्थन में भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की। हालांकि भारत ने सारे हमलों को नाकाम कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Timeline: पहलगाम हमला फिर ऑपरेशन सिंदूर; बिलबिलाए पाकिस्तान का दुस्साहस और भारत का पलटवार; पढ़ें पूरी टाइमलाइन
क्वात्रा ने पाकिस्तान को घेरा
क्वात्रा ने कहा कि 'पूरी दुनिया से भारत को आतंकवादियों के खिलाफ इस लड़ाई में समर्थन मिल रहा है। क्वात्रा ने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ा। आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर नागरिकों की हत्या की। परसों हमने जो किया, वह आतंकवाद के खिलाफ हमारी प्रतिक्रिया थी।' पाकिस्तान द्वारा भारत पर हमले को लेकर क्वात्रा ने कहा कि 'पाकिस्तान ने एक बार फिर से आतंकवादियों के समर्थन में खड़े होने का फैसला किया है। क्वात्रा ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया को बता रहा है कि वह आतंकवादियों के साथ है और बाकी मानवता के साथ नहीं है। अलकायदा का नेता ओसामा बिन लादेन कहां मिला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का हत्या कहां मिला?'
भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की चिंताओं पर क्या बोले क्वात्रा
जब क्वात्रा से पूछा गया कि दुनिया को इस बात से कितना चिंतित होना चाहिए कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव परमाणु युद्ध में बदल सकता है, तो भारतीय राजदूत ने कहा, 'मुझे लगता है कि दुनिया को इस बात से चिंतित होना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देना जारी रखता है। मुझे लगता है कि दुनिया को पाकिस्तान से यही कहना चाहिए - आतंकवाद का समर्थन करना बंद करो। सवाल का सार यही है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि यह परमाणु हथियारों के मुद्दे पर पहुंच सकता है, तो उन्होंने कहा, 'यह आपको पाकिस्तान से पूछना है।'
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन