World Updates: श्रीलंका में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह सैन्य कर्मियों की मौत


अमेरिका जाम्बिया को दी जाने वाली 50 मिलियन डॉलर की स्वास्थ्य सहायता में कटौती करेगा। इस बारे में जाम्बिया में अमेरिकी राजदूत माइकल गोंजालेस ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि स्वास्थ्य सहायता में कटौती करने के पीछे का कारण यह है कि पिछले कुछ वर्षों में जाम्बिया को मुफ्त में दी गई दवाएं चोरी हो गईं और दुकानों में बेची जा रही हैं। जाम्बिया की सरकार इस पर कार्रवाई करने में विफल रही है। गोंजालेस ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि 2021 में पता चला कि जो दवाएं जाम्बिया के लोगों को मुफ्त में मिलनी चाहिए थीं, उन्हें फार्मेसियों में बेच दिया गया। 2021 से 2023 के बीच की गई जांच में लगभग 2,000 फार्मेसियों में से करीब आधी में वे दवाएं और सामग्री पाई गईं, जिनके लिए पैसा अमेरिका की ओर से दिया गया था। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2024 में अमेरिका द्वारा चोरी के घोटाले की सूचना दिए जाने के बाद भी जाम्बिया सरकार इस पर कार्रवाई करने में विफल रही।
हाफिज ने पाकिस्तानी हाईकोर्ट में कई वर्षों की सजा को दी चुनौती
पाकिस्तान में आतंकी सरगना और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी कोर्ट में एक याचिका दायर कर आतंकी वित्तपोषण केस में कई वर्षों की सजा कम करने के लिए कहा है।प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सरगना व संगठन के कुछ अन्य नेताओं ने लाहौर हाईकोर्ट में इस संबंध में एक याचिका दायर की है। कोर्ट अधिकारी ने कहा, न्यायमूर्ति शाहबाज रिजवी और तारिक महमूद बाजवा की लाहौर हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने याचिका पर सुनवाई तय की है। सुनवाई की तिथि अभी नहीं दी है। सईद, एक संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकी है, जिस पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा था। उसे अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद जुलाई 2019 में आतंकी वित्तपोषण मामलों में गिरफ्तार किया गया था। वह तभी से लाहौर की कोट लखपत जेल में है, जिसे आतंकी मामलों में दोषी ठहराया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोटूक कहा है कि चीन के साथ अधिकांश आयातों पर 145% टैरिफ फिलहाल लागू रहेगा। ट्रंप ने यह बयान तब दिया जबकि अमेरिकी और चीनी अधिकारी इस सप्ताह स्विट्जरलैंड के जिनेवा में व्यापार वार्ता के लिए तैयारी कर रहे हैं। चीन में नए अमेरिकी राजदूत डेविड पर्ड्यू के शपथ समारोह में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, अमेरिका अब पहले की तरह बड़े पैमाने पर व्यापार घाटे का सामना नहीं कर रहा है। आगामी वार्ता के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, हम हर साल एक खरब डॉलर खो रहे थे, अब हम कुछ भी नहीं खो रहे हैं। मैं इसे इसी तरह देखता हूं।
अमेरिका-ब्रिटेन में होगा पहला व्यापार सौदा
अमेरिका और ब्रिटेन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद बढ़ गई है। इससे राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापक टैरिफ का बोझ घटेगा और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर को एक राजनीतिक जीत देगा।