{"_id":"5d81b1de8ebc3e0130771c44","slug":"israel-election-2019-exit-polls-show-netanyahu-behind-main-rival-gantz","type":"story","status":"publish","title_hn":"इस्राइल चुनाव: एक्जिट पोल्स में अपने प्रतिद्वंदी गांत्ज से हारते दिख रहे हैं नेतन्याहू","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इस्राइल चुनाव: एक्जिट पोल्स में अपने प्रतिद्वंदी गांत्ज से हारते दिख रहे हैं नेतन्याहू
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Wed, 18 Sep 2019 09:56 AM IST
सार
- इस्राइल में बेंजामिन नेतन्याहू का दौर हो सकता है खत्म।
- एक्जिट पोल में वह बहुमत से पीछे दिख रहे हैं।
- चुनावों में उनका मुकाबला पूर्व सैन्य प्रमुख बेंजामिन ‘बेनी’ गांत्ज के साथ हो रहा है।
- गांत्ज भी बहुमत के करीब नहीं हैं।
विज्ञापन
बेंजामिन नेतन्याहू
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
विस्तार
क्या अब इस्राइल में बेंजामिन नेतन्याहू का दौर खत्म होने जा रहा है? अगर एक्जिट पोल पर विश्वास किया जाए तो देश में लंबे समय से प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू बहुमत से पीछे दिख रहे हैं। जिससे उनका पांचवीं बार सत्ता में वापस आ पाना थोड़ा मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। वहीं अगर एक्जिट पोल ठीक साबित होते हैं, फिर भी कोई एक व्यक्ति स्पष्ट विजेता नहीं दिख रहा है।
Trending Videos
बता दें इस चुनाव में दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के नेता और इस्राइल के सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री नेतन्याहू का मुकाबला पूर्व सैन्य प्रमुख बेंजामिन ‘बेनी’ गांत्ज के साथ हो रहा है, जो मध्यमार्गी ब्ल्यू एंड व्हाइट पार्टी से हैं। पिछले कई बरसों में नेतन्याहू के वह सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांत्ज ने अपना वोट डालने के दौरान भी देश से भ्रष्टाचार और चरमपंथ को खारिज करने की अपील की थी। गांत्ज ने कहा था, ‘‘हम नई उम्मीद चाहते हैं। हम आज बदलाव के लिए वोट डाल रहे हैं।’
नेतन्याहू की पार्टी 55-57 सीटें जीतते हुए दिख रहे हैं, वहीं उनके साथ कांटे की टक्कर करने वाले गांत्ज भी 120 सदस्यों वाली संसद में 61 सीटें पाते नहीं दिख रहे हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग का कहना है कि 69.4 फीसदी लोगों ने इस बार मतदान किया था। एविगडर लीबरमैन जो पहले नेतन्याहू के नेतृत्व वाली सरकार में विदेश और रक्षा मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं, एग्जिट पोल के अनुसार किंगमेकर के रूप में उभरे हैं।