सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israeli military says one of the bodies handed over by Hamas is not that of hostage

Israel-Hamas Ceasefire: 'हमास ने जो एक शव लौटाया, वह बंधक का नहीं था...', इस्राइली सेना का दावा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 15 Oct 2025 03:48 PM IST
विज्ञापन
सार

Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइली सेना ने दावा किया कि हमास ने चार शव सौंपे थे, उनमें से एक शव बंधक का नहीं था। हमास ने समझौते के तहत शव और बंधक लौटाए हैं। इजराइल अब भी 28 मृत बंधकों की वापसी का इंतजार कर रहा है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा हमास शर्तें पूरी करे। वहीं हमास ने इजराइल पर समझौते का उल्लंघन का आरोप लगाया।

Israeli military says one of the bodies handed over by Hamas is not that of hostage
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइली सेना (आईडीएफ) ने बुधवार को बताया कि हमास ने जो चार शव मंगलवार को सौंपे थे, उनमें से एक किसी भी बंधक का नहीं है। इन शवों को अमेरिका की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते के तहत लौटाया गया था। यह जानकारी युद्धविराम के बीच तनाव और बढ़ा सकती है।
Trending Videos


मंगलवार को हमास ने चार शव लौटाए थे। इससे पहले सोमवार को भी चार शव सौंपे गए थे और अंतिम 20 जीवित बंधकों को रिहा किया गया था। कुल मिलाकर, इस्राइल अब भी 28 मृत बंधकों के शवों की वापसी की प्रतीक्षा कर रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'हम डेमोक्रेट पार्टी के शुरू किए सरकारी कार्यक्रमों को बंद कर रहे', डोनाल्ड ट्रंप का शटडाउन पर बड़ा एलान

इस्राइली सेना ने बयान में क्या कहा?
आईडीएफ ने कहा, राष्ट्रीय फोरेंसिक चिकित्सा संस्थान में जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मंगलवार को लौटाया गया चौथा शव किसी बंधक का नहीं है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि हमास को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड की ओर से तय किए गए समझौते की सभी शर्तें पूरी करनी होंगी, जिसमें मृत बंधकों के शवों की वापसी भी शामिल है। 

उन्होंने कहा, हम इसमें कोई समझौता नहीं करेंगे और जब तकअंतिम शव भी वापस नहीं आ जाता, हम प्रयास बंद नहीं करेंगे। समझौते के मुताबिक, सभी जीवित और मृत बंधकों को सोमवार तक सौंपा जाना था। अगर ऐसा न हो पाए, तो हमास को मृत बंधकों की जानकारी साझा करनी थी और शव जल्द से जल्द लौटाने की कोशिश करनी थी।

ये भी पढ़ें: रूस के हवाई क्षेत्र से आने वाली चीनी एयरलाइंस पर पाबंदी लगा सकता है US, ड्रैगन के इस 'फायदे' से खफा

पहले भी गलत शव लौटा चुका हमास
यह पहली बार नहीं है, जब हमास ने गलत शव लौटाया हो। इससे पहले एक युद्धविराम के दौरान हमास ने कहा था कि उसने शिरी बिबास और उसके दो बेटों के शव सौंपे हैं। लेकिन बाद में जांच में पता चला कि उनमें से एक शव एक फलस्तीनी महिला का था। अगले दिन बिबास का सही शव लौटाया गया था।

हमास ने इस्राइल पर लगाया समझौते के उल्लंघन का आरोप
हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने बुधवार को टेलीग्राम पर कहा कि उनकी तरफ से समझौते के तहत बंधकों के शव लौटाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस्राइल ने मंगलवार को गाजा सिटी और रफाह में गोलीबारी करके समझौते का उल्लंघन किया। 

सीमाओं के पास आने वाले को बनाएंगे निशाना: इस्राइली रक्षा मंत्री
इस्राइली रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा कि सेना तय समझौते के तहत सीमाओं पर तैनानी का काम कर रही है और जो भी इन सीमाओं के पास आएगा, उसे निशाना बनाया जाएगा, जैसा मंगलवार को कुछ लड़ाकों के साथ हुआ।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed