{"_id":"68eef5fc856c0636f80357b1","slug":"us-president-attacks-vladimir-putin-over-russia-ukraine-war-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"US-Russia: 'एक सप्ताह में खत्म हो जानी थी यूक्रेन जंग, पता नहीं पुतिन क्या चाहते हैं'; ट्रंप ने बोला हमला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US-Russia: 'एक सप्ताह में खत्म हो जानी थी यूक्रेन जंग, पता नहीं पुतिन क्या चाहते हैं'; ट्रंप ने बोला हमला
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: शिव शुक्ला
Updated Wed, 15 Oct 2025 06:46 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं बहुत निराश हूं क्योंकि व्लादिमीर पुतिन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे। शायद अब भी हैं। मुझे नहीं पता कि वह इस युद्ध को क्यों जारी रखे हुए हैं। यह युद्ध उनके लिए बहुत बुरा रहा है। वह चार साल से चल रहे उस युद्ध में जा रहे हैं जिसे उन्हें एक हफ़्ते में जीत लेना चाहिए था।

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया में जारी कई जंगों को रुकवाने का दावा कर खुद ही अपनी पीठ ठोंकने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जारी युद्ध उन्हें बहुत बुरे दौर में ले जा रहा है। मुझे समझ नहीं आता कि वह यह जंग क्यों जारी रखे हुए हैं। यह युद्ध तो एक हफ्ते में ही खत्म हो जाना चाहिए था। ट्रंप का यह बयान उस बैठक से पहले आया है जब वे शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य और आर्थिक समर्थन पर चर्चा होने की संभावना है।

पुतिन को लेकर क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं बहुत निराश हूं क्योंकि व्लादिमीर पुतिन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे। शायद अब भी हैं। मुझे नहीं पता कि वह इस युद्ध को क्यों जारी रखे हुए हैं। यह युद्ध उनके लिए बहुत बुरा रहा है। वह चार साल से चल रहे उस युद्ध में जा रहे हैं जिसे उन्हें एक हफ़्ते में जीत लेना चाहिए था। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने लगभग डेढ़ लाख सैनिक खो दिए हैं... यह एक भयानक युद्ध है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से मौतों के मामले में यह सबसे बड़ी घटना है। यह किसी भी युद्ध से बड़ी है। मैंने उनमें से आठ का निपटारा किया है। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान में भी बहुत संभावनाएं थीं। हमने उसमें बहुत अच्छा काम किया। लेकिन उन्हें इस युद्ध को पूरी तरह से सुलझाना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेलेंस्की संग बैठक से पहले दिया बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बयान तब दिया जब वे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली के साथ व्हाइट हाउस में एक द्विपक्षीय बैठक कर रहे थे। इस बैठक के दौरान ट्रंप ने अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए 20 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।
यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार कर रहा अमेरिका
इससे पहले खबर आई थी कि ट्रंप प्रशासन लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें टॉमहॉक यूक्रेन को देने पर विचार कर रहा है। ट्रंप ने हाल ही में एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा था कि अगर यूक्रेन संकट सुलझा नहीं तो मुझे रूस से टॉमहॉक्स पर बात करनी पड़ेगी। हम उन्हें कीव भेज सकते हैं।
जेडी वेंस ने कही थी ये बात
वहीं, सितंबर के अंत में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा था कि व्हाइट हाउस कीव को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार कर रहा। एक मिसाइल की कीमत 11.44 करोड़ रुपये है। इनकी मारक क्षमता 2,500 किलोमीटर है, जिससे ये मिसाइलें मॉस्को और उसके बाहर भी हमला कर सकेंगी। इस बीच, नाटो सदस्य एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्साहक्ना ने भी इस संभावना को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देता है, तो यह रूस के लिए एक खुला संदेश होगा। इतना ही नहीं इससे उसका सैन्य प्रभाव भी कम होगा।
जेलेंस्की ने विशेष रूप से मिसाइलों का अनुरोध किया था
स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार, टॉमहॉक मिसाइलों की डिलीवरी पर बहस पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई बैठक के बाद शुरू हुई थी। जेलेंस्की ने उस मुलाकात के दौरान विशेष रूप से मिसाइलों का अनुरोध किया था।
वहीं, वैश्विक ताकतों के टकराव और लंबे समय से जारी संघर्षों के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति की तो वाशिंगटन और मॉस्को के बीच संबंधों खराब हो जाएंगे। पुतिन ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा कि ट्रंप का ऐसा कदम हमारे संबंधों को बर्बाद कर देगा।
टॉमहाक से रूस के 1,900 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकता है यूक्रेन
वहीं, अमेरिका द्वारा यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने के मुद्दे पर इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) का कहना है कि यूक्रेन अगर टॉमहॉक मिसाइलों का इस्तेमाल करता है, तो वह रूस के 1,900 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकता है। इनमें येलाबुगा में शाहेद ड्रोन फैक्ट्री और सारातोव स्थित एंगेल्स-2 एयरबेस जैसे रणनीतिक ठिकाने शामिल हैं।