सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US expects support from India, allies amid trade tensions with China: Treasury Secretary Scott Bessent

Scott Bessent: 'यह चीन बनाम पूरी दुनिया की लड़ाई', व्यापारिक तनाव के बीच अमेरिका को भारत से समर्थन की उम्मीद

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 15 Oct 2025 04:57 AM IST
विज्ञापन
सार

चीन के साथ बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अमेरिका को भारत और अन्य सहयोगी देशों से मजबूत समर्थन की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में हो सकती है।

US expects support from India, allies amid trade tensions with China: Treasury Secretary Scott Bessent
स्कॉट बेसेंट, अमेरिका के वित्त मंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर तेज हो गया है। चीन द्वारा दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि वॉशिंगटन को भारत, यूरोप और एशिया के लोकतांत्रिक देशों से समर्थन मिलने की उम्मीद है।

Trending Videos


एक साक्षात्कार में बेसेंट ने कहा यह चीन बनाम दुनिया है। उन्होंने सप्लाई चेन और वैश्विक औद्योगिक ढांचे पर बंदूक तान दी है। लेकिन वे न हमें कमांड करेंगे और न कंट्रोल। अमेरिका अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा। बेसेंट ने बताया कि अमेरिका पहले ही अपने सहयोगियों से संपर्क में है और इस हफ्ते कई देशों के साथ बैठकें होने वाली हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत, यूरोप और अन्य लोकतांत्रिक राष्ट्र इस मोर्चे पर वॉशिंगटन के साथ खड़े होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


चीन की नीतियों पर तीखा वार
बेसेंट ने चीन पर उकसाने वाली हरकतें करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जबकि अमेरिका दुनिया में शांति की कोशिश कर रहा है, चीन युद्ध को फंड कर रहा है। उन्होंने कहा डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली बैठक से पहले दबाव बनाने की कोशिश करना चीन की बड़ी गलती होगी। सूत्रों के अनुसार, ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- US: राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क को अमेरिका की सर्वोच्च नागरिक उपाधि, 32वें जन्मदिन पर किया सम्मानित

ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया
हाल ही में ट्रंप ने चीन के खिलाफ 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। हालांकि, रविवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता न करें, सब ठीक होगा। हम चीन की मदद करना चाहता है, उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। ट्रंप का यह पोस्ट चीन द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा 1 नवंबर तक चीनी आयात पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी पर आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी करने के कुछ ही घंटों बाद आया है। अमेरिका ने अभी तक चीन के उत्पादों पर 55% टैरिफ लगा रखा है और नए प्रतिबंधों से यह दर बढ़ सकती है।

भारत समेत की देशों पर भी असर
इस बीच, ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50% तक टैरिफ लगाए हैं। जिसमें रूस से तेल खरीद पर अतिरिक्त 25% शुल्क शामिल है। भारत ने इसे अनुचित और अनुचित बताया है। चीन दुनिया के लगभग 70% दुर्लभ खनिजों के खनन और 90% प्रोसेसिंग क्षमता पर नियंत्रण रखता है। इन खनिजों का इस्तेमाल रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर जैसी उन्नत तकनीकों में होता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह टकराव आने वाले महीनों में वैश्विक सप्लाई चेन को प्रभावित कर सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed